आईपीएल 2024 (IPL 2024) के 38वें मैच में राजस्थान रॉयल्स ने संदीप शर्मा (Sandeep Sharma) के 5 विकेट हॉल की मदद से मुंबई इंडियंस को 20 ओवर में 179/9 के स्कोर पर रोक दिया। मुंबई की तरफ से तिलक वर्मा (Tilak Varma) और नेहल वढेरा (Nehal Wadhera) ने शानदार पारियां खेली। आखिरी ओवर करने आये संदीप ने W W 1 0 W 2 ने सहित 3 विकेट लिए और मात्र 2 रन दिए। सवाई मानसिंह स्टेडियम, जयपुर में खेले जा रहे इस मैच में मुंबई ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। मुंबई आखिरी दो ओवरों में 9 रन ही बना पायी।
मुंबई की तरफ से सबसे ज्यादा रन तिलक ने बनाये। उन्होंने 45 गेंद में 5 चौको और 3 छक्कों की मदद से 65 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। उन्होंने 38 गेंद में अर्धशतक जड़ा था। नेहल वढेरा ने 24 गेंद में 3 चौको और 4 छक्कों की मदद से 49 रन की पारी खेली। वढेरा का ये इस सीजन में पहला मैच है। तिलक और वढेरा ने 5वें विकेट के लिए 99 (52) रन जोड़े। मोहम्मद नबी ने 17 गेंद में 2 चौके और एक छक्के की मदद से 23 रन का योगदान दिया। तिलक और नबी ने चौथे विकेट के लिए 32 (26) रन की साझेदारी निभाई। राजस्थान की तरफ से सबसे ज्यादा 5 विकेट चोट से वापसी कर संदीप ने अपने नाम किये। उन्होंने इस दौरान 4 ओवर के अपने कोटे में 18 रन बनाये। 2 विकेट ट्रेंट बोल्ट ने हासिल किये। एक-एक विकेट युजवेंद्र चहल और आवेश खान ने चटकाया।
मुंबई इंडियंस की प्लेइंग इलेवन: ईशान किशन (विकेटकीपर), रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या (कप्तान), टिम डेविड, नेहल वढेरा, मोहम्मद नबी, गेराल्ड कोएत्ज़ी, पीयूष चावला, जसप्रीत बुमराह।