IPL 2024: गिल ने गुस्से में खोया अपना आपा, इस वजह से अंपायर पर चिल्लाते हुए आये नज़र, देखें Video
गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ चल रहे आईपीएल 2024 के 24वें मैच के दौरान अपना आपा खो दिया।
गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ चल रहे आईपीएल 2024 (IPL 2024) के 24वें मैच के दौरान अपना आपा खो दिया। यह घटना राजस्थान की पारी के 17वें ओवर के दौरान घटी। सवाई मानसिंह स्टेडियम, जयपुर में खेले जा रहे इस मैच में गुजरात ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।
गुजरात की तरफ से पारी का 17वां ओवर करने आये मोहित शर्मा ने आखिरी गेंद संजू सैमसन को ऑफ स्टंप के बाहर डाली। ऑन फील्ड अंपायर ने इस वाइड करार दे दिया। इसी बीच फैसले से असंतुष्ट गिल ने रिव्यू ले लिया। रिव्यू सफल नहीं गया क्योंकि थर्ड अंपायर ने ऑन-फील्ड अंपायर को उनके फैसले पर बने रहने को कहा। जैसे ही तीसरे अंपायर ने अंतिम फैसला सुनाया, गिल काफी निराश नजर आए, क्योंकि उन्हें लगा कि यह वैलिड डिलीवरी है। उन्होंने मैदानी अंपायर के साथ तीखी नोकझोंक में शामिल होकर तुरंत अपनी निराशा व्यक्त की और गुस्सा भी जाहिर किया।
Trending
Shubman Gill has grown well as leader Loving this version pic.twitter.com/kaDnJTGX8N
— Cricspace (@cricspace69) April 10, 2024
इस मैच में राजस्थान रॉयल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 3 विकेट खोकर 196 रन का स्कोर बनाया। राजस्थान की तरफ से रियान पराग ने 76(48) और कप्तान संजू सैमसन ने 68(38) रन की अर्धशतकीय पारियां खेली। गुजरात की तरफ से उमेश यादव, मोहित शर्मा और राशिद खान को एक-एक विकेट हासिल किया।
गुजरात टाइटंस की प्लेइंग इलेवन: शुभमन गिल (कप्तान), साई सुदर्शन, विजय शंकर, अभिनव मनोहर, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), राहुल तेवतिया, राशिद खान, उमेश यादव, स्पेंसर जॉनसन, नूर अहमद, मोहित शर्मा।
राजस्थान रॉयल्स की प्लेइंग इलेवन: यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (विकेटकीपर/कप्तान), रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिमरोन हेटमायर, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, आवेश खान, कुलदीप सेन, युजवेंद्र चहल।
गुजरात के इम्पैक्ट खिलाड़ी: बीआर शरत, शाहरुख खान, दर्शन नालकंडे, मानव सुथार, साई किशोर।
Also Read: Live Score
राजस्थान के इम्पैक्ट खिलाड़ी: रोवमैन पॉवेल, तनुश कोटियन, शुभम दुबे, केशव महाराज, नवदीप सैनी।