IPL 2024: रीस टॉपली के नाम दर्ज हुआ ये शर्मनाक रिकॉर्ड, RCB गेंदबाज के आंकड़े कर देंगे हैरान
आईपीएल 2024 के 30वें मैच में बेंगलुरु के तेज गेंदबाज रीस टॉपली के नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया।
आईपीएल 2024 (IPL 2024) के 30वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के तेज गेंदबाज रीस टॉपली (Reece Topley) के नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया। वो आईपीएल के इतिहास में 4 ओवर के कोटे में तीसरे सबसे महंगे गेंदबाज बन गए। पहले स्थान पर बासिल थम्पी है जिन्होंने हैदराबाद की तरफ से खेलते हुए आरसीबी के खिलाफ सबसे ज्यादा रन दे दिए थे। दूसरे स्थान पर यश दयाल है जिन्होंने गुजरात टाइटंस की तरफ से खेलते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 69 रन दे दिए थे।
बाएं हाथ के तेज गेंदबाज टॉपली ने हैदराबाद के खिलाफ 4 ओवर के अपने कोटे में 68 रन दिए और एक विकेट हासिल किया। इस मैच में उनके अलावा लॉकी फर्ग्यूसन, यश दयाल और विजयकुमार वैशाख ने 4 ओवर के कोटे में 50 से ज्यादा रन दिए। इसी के साथ आरसीबी आईपीएल की एक पारी में सर्वाधिक व्यक्तिगत फिफ्टी प्लस स्पेल देने वाली पहली टीम बन गयी।
Trending
आईपीएल के सबसे महंगे आंकड़े
0/70 बासिल थम्पी (SRH) बनाम RCB, बेंगलुरु 2018
0/69 यश दयाल (GT) बनाम KKR, अहमदाबाद 2023
1/68 रीस टॉपली (RCB) बनाम SRH, बेंगलुरु 2024
Topley - 1/68.
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) April 15, 2024
Vyshak - 0/64.
Ferguson - 2/52.
Dayal - 0/51.
- RCB CONCEDED MOST INDIVIDUAL FIFTY PLUS SPELLS IN AN IPL INNINGS...!!! pic.twitter.com/HfUno5f3wq
सनराइजर्स हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए स्कोरबोर्ड पर 20 ओवर में 3 विकेट खोकर 287 रन टांगे जोकि आईपीएल के इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर है। हैदराबाद की तरफ से सबसे ज्यादा 102(41) रन ट्रैविस हेड के बल्ले से निकले। अपनी इस पारी में उन्होंने 9 चौके और 8 छक्के लगाए। उनके अलावा हेनरिक क्लासेन ने 67(31) रन की अर्धशतकीय पारी खेली। अपनी इस पारी में उन्होंने 2 चौके और 7 छक्के लगाए। लॉकी फर्ग्यूसन ने बेंगलुरु की तरफ से सबसे ज्यादा 2 विकेट चटकाए।
SRH SMASHED THE HIGHEST TOTAL IN IPL HISTORY.
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) April 15, 2024
SRH SMASHED MOST SIXES IN AN IPL INNINGS.
SRH FIRST TEAM TO HIT 250+ TWICE IN AN IPL SEASON.
SRH FIRST TEAM IN T20 HISTORY TO SCORE 270+ TOTALS TWICE. pic.twitter.com/waXLVLKdTS
सनराइजर्स हैदराबाद की प्लेइंग इलेवन: ट्रैविस हेड, अभिषेक शर्मा, एडेन मार्करम, नितीश रेड्डी, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अब्दुल समद, शाहबाज़ अहमद, पैट कमिंस (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, जयदेव उनादकट, टी नटराजन।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की प्लेइंग इलेवन: विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विल जैक्स, रजत पाटीदार, सौरव चौहान, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), महिपाल लोमरोर, विजयकुमार वैशाख, रीस टॉपली, लॉकी फर्ग्यूसन, यश दयाल।
हैदराबाद के इम्पैक्ट खिलाड़ी: उमरान मलिक, अनमोलप्रीत सिंह, मयंक मारकंडे, ग्लेन फिलिप्स, राहुल त्रिपाठी।
Also Read: Live Score
बेंगलुरु के इम्पैक्ट खिलाड़ी: सुयश प्रभुदेसाई, अनुज रावत, स्वप्निल सिंह, मोहम्मद सिराज, कर्ण शर्मा।