आईपीएल 2024 (IPL 2024) के 30वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के तेज गेंदबाज रीस टॉपली (Reece Topley) के नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया। वो आईपीएल के इतिहास में 4 ओवर के कोटे में तीसरे सबसे महंगे गेंदबाज बन गए। पहले स्थान पर बासिल थम्पी है जिन्होंने हैदराबाद की तरफ से खेलते हुए आरसीबी के खिलाफ सबसे ज्यादा रन दे दिए थे। दूसरे स्थान पर यश दयाल है जिन्होंने गुजरात टाइटंस की तरफ से खेलते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 69 रन दे दिए थे।
बाएं हाथ के तेज गेंदबाज टॉपली ने हैदराबाद के खिलाफ 4 ओवर के अपने कोटे में 68 रन दिए और एक विकेट हासिल किया। इस मैच में उनके अलावा लॉकी फर्ग्यूसन, यश दयाल और विजयकुमार वैशाख ने 4 ओवर के कोटे में 50 से ज्यादा रन दिए। इसी के साथ आरसीबी आईपीएल की एक पारी में सर्वाधिक व्यक्तिगत फिफ्टी प्लस स्पेल देने वाली पहली टीम बन गयी।
आईपीएल के सबसे महंगे आंकड़े