आईपीएल 2024 (IPL 2024) के 35वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने ट्रैविस हेड (Travis Head) और शाहबाज़ अहमद के अर्धशतकों की मदद से दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट 266 रन का स्कोर बनाया। हैदराबाद ने इस मैच में 22 छक्के लगाए। पावरप्ले में हैदराबाद ने बिना विकेट खोये 125 रन बनाये थे।अरुण जेटली स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच में दिल्ली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था।
यह इस मैदान पर आईपीएल सबसे बड़ा स्कोर है। एक समय 6.1 ओवर में हैदराबाद का स्कोर 131 रन था और 9.1 ओवर में 4 विकेट खोकर 154 रन हो गया था। अगर हैदराबाद ये 4 विकेट जल्दी न खोता तो स्कोर और बड़ा होता। कुलदीप ने इन 4 विकेट में से हेड, अभिषेक और एडेन मार्करम को आउट किया। उन्होंने मैच में कुल 4 विकेट झटके। हालांकि उन्होंने अपने 4 ओवर के कोटे में 55 रन खर्च कर दिए। हैदराबाद ने इस मैच में इम्पैक्ट खिलाड़ी के रूप में हेड की जगह वॉशिंगटन सुंदर को खिलाया।
हैदराबाद की तरफ से सबसे ज्यादा रन ट्रैविस हेड के बल्ले से निकले। उन्होंने 32 गेंद में 11 चौको और 6 छक्कों की मदद से 89 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। हेड ने 16 गेंद में अर्धशतक जड़ दिया। अभिषेक शर्मा ने 12 गेंद में 2 चौको और 6 छक्कों की मदद से 46 रन की पारी खेली। हेड और अभिषेक ने पहले विकेट के लिए 131 (38) रन की साझेदारी करते हुए टीम को बेहतरीन और तेज शुरुआत दी।