IPL 2024: बोल्ट ने मुंबई को दिए तगड़े झटके, रोहित, नमन और ब्रेविस को गोल्डन डक पर बनाया अपना शिकार, देखें Video
IPL 2024 के 14वें मैच में RR के ट्रेंट बोल्ट ने पहले ओवर की आखिरी दो गेंदों पर MI के रोहित शर्मा और नमन धीर को गोल्डन डक पर आउट करते हुए तगड़े झटके दे दिए।
आईपीएल 2024 के 14वें मैच में राजस्थान रॉयल्स के ट्रेंट बोल्ट (Trent Boult) ने पहले ओवर की आखिरी दो गेंदों पर मुंबई इंडियंस के रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और नमन धीर (Naman Dhir) को गोल्डन डक पर आउट करते हुए तगड़े झटके दे दिए। बोल्ट ने वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई में खेले जा रहे इस मैच में राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन के टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने के फैसले को सही साबित किया।
पारी का पहला ओवर करने आये बाएं हाथ के तेज गेंदबाज बोल्ट ने 5वीं गेंद रोहित को शॉर्ट ऑफ लेंथ आउटसाइड ऑफ डाली। रोहित ने इस गेंद को रोकने की कोशिश की लेकिन गेंद बल्ले का बाहरी किनारा लेकर पीछे चली गयी। वहीं विकेटकीपर संजू ने डाइव लगाते हुए एक हाथ से बेहतरीन कैच लपका। रोहित 0(1) के स्कोर पर आउट कर दिया। इसके बाद बोल्ट ने छठी गेंद नमन को लेंथ पर मिडिल और लेग स्टंप की ओर डाली, जो टप्पा पड़ने के बाद अंदर की ओर गयी और सीधे बल्लेबाज के पैड पर लगी।
Trending
A Thunder Boult has struck thrice at Wankhede stadium #MIvRR #TATAIPL #IPLonJioCinema pic.twitter.com/p4si6CEuaC
— JioCinema (@JioCinema) April 1, 2024
- Golden duck for Rohit Sharma.
— CricketMAN2 (@ImTanujSingh) April 1, 2024
- Golden duck for Naman.
- Golden duck for Dewald.
- TRENT BOULT DOMINATION pic.twitter.com/Wm5sD033l9
अंपायर ने उन्हें आउट दे दिया लेकिन नमन ने DRS लिया। DRS में गेंद स्टंप की लाइन में थी लेकिन टप्पा पड़ने के बाद स्टंप को मिस कर रही थी लेकिन अंपायर कॉल होने के कारण नमन को आउट दे दिया गया। नमन 0(1) के स्कोर पर आउट हो गए। बोल्ट ने इसके बाद नमन की जगह इम्पैक्ट खिलाड़ी के रूप में आये डेवाल्ड ब्रेविस को अगले ओवर में कैच आउट करा दिया। ब्रेविस भी 0(1) के स्कोर पर आउट हो गए।
मुंबई इंडियंस की प्लेइंग इलेवन: ईशान किशन (विकेटकीपर), रोहित शर्मा, नमन धीर, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या (कप्तान), टिम डेविड, गेराल्ड कोएत्ज़ी, पीयूष चावला, आकाश मधवाल, जसप्रीत बुमराह, क्वेना मफाका।
राजस्थान रॉयल्स की प्लेइंग इलेवन: यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (विकेटकीपर/कप्तान), रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिमरोन हेटमायर, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, आवेश खान, नांद्रे बर्गर, युजवेंद्र चहल।
मुंबई के इम्पैक्ट खिलाड़ी: डेवाल्ड ब्रेविस, नुवान तुषारा, रोमारियो शेफर्ड, नेहल वढेरा, शम्स मुलानी।
Also Read: Live Score
राजस्थान के इम्पैक्ट खिलाड़ी: रोवमैन पॉवेल, तनुश कोटियन, कुलदीप सेन, शुभम दुबे, आबिद मुश्ताक।