आईपीएल 2024 (IPL 2024) के 38वें मैच में राजस्थान के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट (Trent Boult) ने मुंबई के रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को पहले ही ओवर में आउट कर दिया। विकेटकीपर संजू सैमसन ( Sanju Samson) ने उनका शानदार कैच लपका। सवाई मानसिंह स्टेडियम, जयपुर में खेले जा रहे इस मैच में मुंबई के कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है।
पारी का पहला ओवर करने आये बोल्ट ने 5वीं गेंद फुलर लेंथ पर डाली जो टप्पा खाने के बाद मूव हुई। वहीं रोहित ने इस पर बड़ा शॉट खेलने की कोशिश की लेकिन गेंद बल्ले पर अच्छे से नहीं आयी और हवा में बहुत ऊपर चली गयी। विकेट कीपर और कप्तान संजू सैमसन ने एक शानदार कैच लपका। रोहित इस मैच में 5 गेंद में एक चौके की मदद से 6 रन बनाकर आउट हो गए। इससे पहले आईपीएल 2024 में ये दोनों टीमें भिड़ी थी तब भी बोल्ट ने रोहित को आउट किया था। उन्होंने रोहित को गोल्डन डक पर आउट किया था। रोहित राजस्थान के खिलाफ पिछले 4 मैचों में 2, 3, 0, 6 रन ही बना पाए है।
Trent Boult and first-over wickets, a match made in heaven #TATAIPL #IPLonJioCinema #RRvMI #IPLinMalayalam pic.twitter.com/7GgTCwNTdc
— JioCinema (@JioCinema) April 22, 2024
बाएं हाथ के तेज गेंदबाज बोल्ट की बात करें तो वो आईपीएल के इतिहास में पहले ओवर में विकेट लेने के मामलें में टॉप पर बने हुए है। उन्होंने 26 विकेट अपने नाम किये है।
Most wickets in first over in IPL
— Abhinav singh (@Abhinav_tmk) April 22, 2024
26* Trent Boult
25 Bhuvneshwar Kumar
15 Praveen Kumar
13 Sandeep Sharma
12 Deepak Chahar/ Zaheer Khan