IPL 2024: विराट कोहली ने जड़ा इस सीजन का पहला शतक, बेंगलुरु ने राजस्थान को दिया 184 रन का लक्ष्य
आईपीएल 2024 के 19वें मैच में बेंगलुरु ने विराट कोहली के की मदद से राजस्थान के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 3 विकेट खोकर 183 रन का स्कोर खड़ा किया।
आईपीएल 2024 के 19वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने विराट कोहली (Virat Kohli) के की मदद से राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 3 विकेट खोकर 183 रन का स्कोर खड़ा किया। ये इस आईपीएल का पहला शतक है। सवाई मानसिंह स्टेडियम, जयपुर में खेले जा रहे इस मैच में राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। राजस्थान ने इस मैच में इम्पैक्ट खिलाड़ी के रूप में युजवेंद्र चहल की जगह शुभम दुबे को खिलाया।
आरसीबी की तरफ से सबसे ज्यादा रन विराट कोहली के बल्ले से निकले। उन्होंने 72 गेंद में 12 चौको और 4 छक्कों की मदद से नाबाद 113 रन की शतकीय पारी खेली। ये आईपीएल में उनका 8वां शतक है। ये शतक उन्होंने 67 गेंदों में जड़ा। कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने 33 गेंद में 2 चौको और 2 छक्कों की मदद से 44 रन की पारी खेली। कोहली और प्लेसिस ने पहले विकेट के लिए 125 (84) रन की साझेदारी करते हुए टीम को बेहतरीन शुरुआत दी। ये इस सीजन में अभी तक किसी भी विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी है। राजस्थान की तरफ से सबसे ज्यादा 2 विकेट युजवेंद्र चहल ने हासिल किये। एक विकेट नांद्रे बर्गर लेने में सफल रहे।
Trending
WELL PLAYED, KING KOHLI...!!!
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) April 6, 2024
113 (72)* with 12 fours and 4 sixes - finished the innings for RCB with 3 boundaries in the last over. 8th IPL century by the King, the orange cap holder of IPL 2024 pic.twitter.com/A0oyGz4dJE
इस मैच में राजस्थान के कप्तान सैमसन ने टॉस जीतने के बाद कहा था कि, "हम इस विकेट पर पहले गेंदबाजी करना चाहेंगे। विपक्षी टीम से कुछ लेना-देना, यह ताजा विकेट है, तेज गेंदबाजों को कुछ मदद की उम्मीद है और कुछ ओस की भी उम्मीद है। यह एक लंबा सीजन है, लोग जिम्मेदारी ले रहे हैं और खेल खत्म कर रहे हैं। हम अपनी प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया है।"
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की प्लेइंग इलेवन: विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, कैमरून ग्रीन, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), सौरव चौहान, रीस टॉप्ले, मयंक डागर, मोहम्मद सिराज, यश दयाल।
राजस्थान रॉयल्स की प्लेइंग इलेवन: यशस्वी जयसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (विकेटकीपर/कप्तान), रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिमरोन हेटमायर, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, आवेश खान, नांद्रे बर्गर, युजवेंद्र चहल।
राजस्थान के इम्पैक्ट खिलाड़ी: रोवमैन पॉवेल, तनुश कोटियन, कुलदीप सेन, शुभम दुबे, आबिद मुश्ताक।
Also Read: Live Score
बेंगलुरु के इम्पैक्ट खिलाड़ी: सुयश प्रभुदेसाई, महिपाल लोमरोर, हिमांशु शर्मा, विजयकुमार वैशाख, स्वप्निल सिंह।