आईपीएल 2024 (IPL 2024) के 15वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के विकेटकीपर अनुज रावत (Anuj Rawat) ने लखनऊ सुपर जायंट्स के देवदत्त पडिक्कल (Devdutt Padikkal) को आउट करने के लिए उल्टा दौड़ते हुए एक शानदार कैच लपका। एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु में खेले जा रहे इस मैच में आरसीबी के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया।
पारी का 9वां ओवर करने आये मोहम्मद सिराज ने 5वीं गेंद पडिक्कल को शॉर्ट डाली। पडिक्कल ने इस गेंद पर पुल शॉट खेलने की कोशिश की लेकिन गेंद उनके बल्ले का टॉप एज लेते हुए ऊपर हवा में थर्ड मैन की और चली गयी। वहीं विकेटकीपर अनुज ने उल्टा दौड़ते हुए दोनों हाथों से एक बेहतरीन कैच लपक लिया। पडिक्कल का खराब प्रदर्शन जारी है। वो इस मैच में 11 गेंद में मात्र 6 रन बनाकर आउट हो गए।
Padikkal dismissed for 6 from 11 balls...!!!!
— Johns. (@CricCrazyJohns) April 2, 2024
- Siraj strikes for RCB. pic.twitter.com/YMeYC8U3fv
आरसीबी के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने टॉस जीतने के समय कहा था कि, "हम लक्ष्य का पीछा करेंगे। पिछला गेम जो हमने यहां खेला था उसकी पहली पारी धीमी थी। कुछ स्थानों पर यह पैची और सूखा है। कुछ उत्तर खोजना सचमुच महत्वपूर्ण है। हमारे बीच वास्तव में कुछ अच्छी बातचीत हुई है। अच्छा होगा कि आप गलतियों से सीखते रहें। नमी का एक स्पर्श है और देखते हैं यह कैसे होता है। अल्जारी की जगह टॉप्ले की प्लेइंग इलेवन में वापसी हुई है।"