आईपीएल 2024 के 21वें मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स ने यश ठाकुर (Yash Thakur) के 5 विकेट की मदद से गुजरात टाइटंस को 33 रन से हरा दिया। यश मार्क वुड के बाद लखनऊ के बाद दूसरे गेंदबाज है जिन्होंने 5 विकेट चटकाए है। लखनऊ ने आईपीएल में पहली बार गुजरात पर जीत हासिल की है। लखनऊ ने अभी तक 13 मैचों में 160+ का स्कोर बनाया है और उसे डिफेंड करते हुए सभी में जीत हासिल की है।
एक समय गुजरात का स्कोर 5.5 ओवरों में बिना विकेट खोये 56 रन था। अंत में पूरी टीम 74 रन के अंदर 18.5 ओवर में पूरी टीम सिमट गयी। ये आईपीएल के इतिहास में दूसरी बार है जब गुजरात ऑलआउट हुई है। ये गुजरात की लगातार दूसरी हार है। उन्होंने इस सीजन में अभी तक खेले 4 मैचों में से 2 जीते है और 2 हारे है। वहीं लखनऊ ने जीत की हैट्रिक लगा दी। उन्हें इस सीजन में अभी तक सिर्फ एक हार का सामना करना पड़ा है। लखनऊ ने इम्पैक्ट खिलाड़ी के रूप में मार्कस स्टोइनिस की जगह मणिमारन सिद्धार्थ को खिलाया। गुजरात ने इम्पैक्ट खिलाड़ी के रूप में केन विलियमसन को खिलाया।
पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ सुपर जायंट्स 20 ओवरों में 5 विकेट खोकर 163 रन का स्कोर बनाया। लखनऊ की तरफ से सबसे ज्यादा 58(43) रन की अर्धशतकीय पारी मार्कस स्टोइनिस ने खेली। अपनी इस पारी में उन्होंने 4 चौके और 2 छक्के लगाए। कप्तान केएल राहुल ने 33(31) रन की पारी खेली। स्टोइनिस और राहुल ने तीसरे विकेट के लिए 73 (62) रन जोड़े। निकोलस पूरन 22 गेंद में 3 छक्कों की मदद से 32 रन बनाकर नाबाद रहे। आयुष बदोनी ने 11 गेंद में 3 चौको की मदद से 20 रन का योगदान दिया। पूरन और आयुष ने 31 (20) रन जोड़े। उमेश यादव और दर्शन नालकंडे ने गुजरात टाइटंस की तरफ से सबसे ज्यादा 2-2 विकेट चटकाए। राशिद खान के खाते में एक विकेट गया।