IPL 2025 जोस बटलर के धमाके से गुजरात टाइटंस ने 204 रन का लक्ष्य चेस किया दिल्ली को 7 विकेट से हराकर (Image Source: Google)
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में गुजरात टाइटंस ने दिल्ली कैपिटल्स को 7 विकेट से हराकर 204 रनों का बड़ा लक्ष्य हासिल किया। जोस बटलर ने 97 रनों की नाबाद तूफानी पारी खेली। गुजरात ने में पहली बार 200 से ज्यादा का टारगेट चेस किया और अंकतालिका में पहले स्थान पर पहुंच गई।
दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 203 रन बनाए। दिल्ली के लिए कप्तान अक्षर पटेल ने सबसे ज्यादा 32 गेंदों पर 39 रन बनाए। वहीं, आशुतोष शर्मा ने 19 गेंदों पर 37 रन की तेज पारी खेली। करुण नायर और ट्रिस्टन स्टब्स ने भी 31-31 रनों का योगदान दिया।
गुजरात टाइटंस के लिए प्रसिद्ध कृष्णा सबसे सफल गेंदबाज रहे, जिन्होंने 4 विकेट झटके। इशांत शर्मा, आर साई किशोर, मोहम्मद सिराज और अरशद खान को भी 1-1 सफलता मिली।