IPL 2025: मोहम्मद सिराज की आग उगलती गेंदबाज़ी, SRH 152/8 पर सिमटी
मोहम्मद सिराज ने आईपीएल में अपने 100 विकेट पूरे करते हुए 4/17 का शानदार स्पेल डाला, जिससे सनराइजर्स हैदराबाद की टीम 152/8 के स्कोर तक ही सीमित रह गई।

राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले जा रहे IPL 2025 के 19वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 152 रन बनाए। गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था, जो उनकी टीम के पक्ष में जाता नज़र आया।
मैच की शुरुआत में ही मोहम्मद सिराज ने आग उगलती गेंदबाज़ी से SRH को झटका दे दिया। सिराज ने पहले ही ओवर में ट्रैविस हेड (8) को चलता किया। इसके बाद उन्होंने अभिषेक शर्मा (18) को भी मिड ऑन पर कैच कराकर आउट किया। SRH ने पावरप्ले में 2 विकेट पर 45 रन बनाए।
इसके बाद ईशान किशन (17) और नितीश रेड्डी (31) ने पारी को संभालने की कोशिश की, लेकिन प्रसिद्ध कृष्णा ने किशन को चलता कर साझेदारी तोड़ दी। बीच के ओवरों में क्लासेन ने कुछ बड़े शॉट लगाए और 19 गेंदों पर 27 रन बनाए, लेकिन साई किशोर ने उन्हें बोल्ड करके हैदराबाद को बड़ा झटका दिया।
साई किशोर यहीं नहीं रुके। उन्होंने अगली सफलता रेड्डी को आउट करके दिलाई, जो 34 गेंदों में 31 रन बना सके। SRH की आधी टीम 16 ओवर में 108 रन पर पवेलियन लौट चुकी थी।
इसके बाद प्रसिद्ध कृष्णा और सिराज ने मेंडिस (1) और अनिकेत वर्मा (18) को भी सस्ते में निपटा दिया। सिराज ने अपने आखिरी ओवर की अंतिम गेंद पर सिमरजीत सिंह को बोल्ड कर अपना चौथा विकेट हासिल किया और IPL में अपने 100 विकेट भी पूरे किए। ये उनका अब तक का सर्वश्रेष्ठ स्पेल भी रहा – 4 ओवर में 17 रन देकर 4 विकेट।
कैप्टन पैट कमिंस ने आखिर में 9 गेंदों पर 22 रन और मोहम्मद शमी ने 2 गेंदों पर 6 रन बनाकर स्कोर को 150 के पार पहुंचाया। गुजरात की ओर से साई किशोर ने 4 ओवर में 24 रन देकर 2 विकेट लिए, जबकि प्रसिद्ध कृष्णा ने भी 2 विकेट चटकाए। राशिद खान और ईशांत शर्मा को कोई सफलता नहीं मिली, ईशांत ने अपने 4 ओवर में 51 रन खर्च किए।
Also Read: Funding To Save Test Cricket
अब गुजरात टाइटंस को जीत के लिए 153 रन का लक्ष्य मिला है। क्या शुभमन गिल की टीम इस लक्ष्य को हासिल कर पाती है? दूसरी पारी में होगा फैसला।