IPL 2025 Playoffs Scenario For Mumbai Indians Delhi Capitals & Lucknow Super Giants: गुजरात टाइटंस ने रविवार (18 मई) को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए आईपीएल 2025 के 60वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स को 10 विकेट से हरा दिया। इस धमाकेदार जीत के साथ गुजरात खुद तो प्लेऑफ में गई औऱ साथ में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स को भी प्लेऑफ का टिकट दिला दिया।
इस मुकाबले के बाद अब प्लेऑफ के लिए एक स्थान ही बाकी है और रेस में हैं तीन टीमें, मुंबई इंडियंस, दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स। बता दें कि कोलकाता नाइट राइडर्स, चेन्नई सुपर किंग्स, राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद की टीमें पहले ही प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है।
फिलहाल पॉइंट्स टेबल में मुंबई की टीम चौथे नंबर पर. दिल्ली पांचवें और लखनऊ सातवें नंबर पर काबिज है, आइए जानते हैं कैसे तीनों प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर सकती है।