IPL 2025: गुजरात टाइटंस ने धमाकेदार जीत से पॉइंट्स टेबल में मचाई खलबली, इनके सिर सजी ऑरेंज और पर्पल (Image Source: AFP)
IPL 2025 Points Table: गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) ने बुधवार (9 अप्रैल) को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) को 58 रनों से हरा दिया। पांच मैचों में गुजरात की यह लगातार चौथी जीत है।
पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद गुजरात ने 8 विकेट के नुकसान पर 217 रन बनाए। जिसमें शानदार फॉर्म में चल रहे साईं सुदर्शन ने 53 गेंदों में 82 रन, जोस बटलर ने 36 रन औऱ शाहरुख खान ने 36 रन की पारी खेली।
इसके जवाब में राजस्थान की टीम 19.2 ओवर में 159 रनों पर ऑलआउट हो गई। जिसमें शिमरोन हेटमायर ने 32 गेंदों में 52 रन औऱ कप्तान संजू ने 28 गेदो में 41 रन बनाए। टीम के सात खिलाड़ी दहाईं के आंकड़े तक नहीं पहुंच सके।