Rajasthan Royals World Record: राजस्थान रॉयल्स ने सोमवार (28 अप्रैल) को जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के मुकाबले में गुजरात टाइटंस को 8 विकेट से हरा दिया। राजस्थान की 10 मैच में तीसरी जीत है औऱ टीम पॉइंट्स टेबल में आठवें नंबर पर पहुंच गई है।
पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद गुजरात की टीम ने 4 विकेट के नुकसान पर 209 रन बनाए। जिसमें कप्तान शुभमन गिल ने 84 रन औऱ जोस बटलर ने नाबाद 50 रन की पारी खेली। इसके जवाब में राजस्थान की टीम ने 15.5 ओवर में 2 विकेट गवाकर ही जीत हासिल कर ली। जिसमें 14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने 38 गेंदों में 101 रन औऱ यशस्वी जायसवाल ने 40 गेंदों में नाबाद 70 रन की पारी खेली।
इस शानदार जीत के साथ ही राजस्थान की टीम वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। राजस्थान टी-20 इतिहास में सबसे तेज 200 प्लस स्कोर चेज करने वाली टीम बन गई है। इससे पहले 2018 में सर्रे ने मिडलसेक्स के खिलाफ हुए मुकाबले में 16 ओवर में 200 प्लस रन का स्कोर चेज किया था।
Fastest 200+ chase in T20 history
— All Cricket Records (@Cric_records45) April 29, 2025
15.5 Overs by RR vs GT, 2025*
16.0 Overs by Surrey vs Middlesex, 2018
16.0 Overs by RCB vs GT, 2024
16.0 Overs by Pakistan vs NZ, 2025
16.3 Overs by MIvs RCB, 2023 pic.twitter.com/1r9sqBqmsp