आईपीएल 2025 का जोश अपने चरम पर है, स्टेडियम खचाखच भरे हैं, और हर टीम के फैंस अपने पसंदीदा खिलाड़ियों को सपोर्ट करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे। लेकिन इस जबरदस्त माहौल के बीच कुछ अप्रिय घटनाएं भी देखने को मिल रही हैं। गुवाहाटी के बारसापारा स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मुकाबले के दौरान फैंस के बीच झड़प का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
वीडियो में कुछ फैंस एक-दूसरे से हाथापाई करते नजर आ रहे हैं। हालांकि, अभी तक साफ नहीं हो पाया है कि यह लड़ाई राजस्थान रॉयल्स के फैंस के बीच हुई या फिर केकेआर और राजस्थान के समर्थकों के बीच कोई टकराव हुआ। घटना के तुरंत बाद सुरक्षा कर्मियों ने स्थिति को संभाला और झगड़े को शांत कराया।
यहां पर देखिए VIDEO:
Kalesh b/w RR fan39;s with RR fan39;s
mdash; Mr. Introvert (MIntrovert18) March 27, 2025
(Apne main hi lad gya bhai )
KKR vs RR IPL match pic.twitter.com/Lovflh8enP