IPL 2021: सभी IPL टीमों के लिए फरमान, कुछ इस प्रकार नए खिलाड़ी नीलामी में दर्ज करा सकते हैं अपना नाम
आईपीएल 2021 से पहले मिनी ऑक्शन होगा। ऐसे में बीसीसीआई ने सभी फ्रैंचाइजी को यह फरमान दिया है कि वो अपने रिटेन करने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट 20 जनवरी से पहले जमा कर दें। इसके अलावा वो भारतीय खिलाड़ियों जो
आईपीएल 2021 से पहले मिनी ऑक्शन होगा। ऐसे में बीसीसीआई ने सभी फ्रैंचाइजी को यह फरमान दिया है कि वो अपने रिटेन करने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट 20 जनवरी से पहले जमा कर दें।
इसके अलावा वो भारतीय खिलाड़ियों जो किसी भी टीम के साथ कॉन्ट्रैक्ट में नहीं है और वो चाहते है कि आईपीएल की ऑक्शन लिस्ट में उनका नाम भी दर्ज हो वो 4 फरवरी को शाम 5 बजे से पहले ऑनलाइन फॉर्म भर के खुद को रजिस्टर करवा सकते है। इसके अलावा जो ओरिजिनल डॉक्यूमेंट है वो उन्हें पोस्ट के माध्यम से 12 फरवरी तक भेज सकते हैं।
Trending
आईपीएल के सीओओ और बीसीसीआई के सीईओ हेमांग अमीन ने उस प्रक्रिया के बारे में बताया जिसे पूरा करके भारत के कैप्ड और अनकैप्ड खिलाड़ी शामिल हो सकते हैं। हालांकि ये प्रक्रिया उन खिलाड़ियों के लिए नहीं है जो पहले से ही किसी ना किसी आईपीएल टीम के साथ पहले से कॉन्ट्रैक्ट में है।
इसके अलावा हेमांग अमिन ने एक बड़ा बयान देते हुए कहा है कि बीसीसीआई किसी भी खिलाड़ी के मैनेजर या किसी एजेंट के साथ डील नहीं करेगी। जिन खिलाड़ियों को आईपीएल नीलामी के लिए अपना नाम दर्ज करवाना है वो उनके राज्य क्रिकेट संघ के मंजूरी के बिना नहीं हो सकता। साथ ही अगर कोई ऐसा अनकैप्ड खिलाड़ी जिसने रिटायरमेंट ले लिया हो और वो आईपीएल नीलामी में अपना नाम देना चाहता हो उन्हें बीसीसीआई के पास लिखित में एक अर्जी देनी होगी।