IPL Auction: Chris Morris becomes most expensive player in IPL History (Image Source - Google)
आईपीएल के पिछले सत्र में रॉयल चेलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के लिए खेलने वाले दक्षिण अफ्रीका के ऑलराउंडर क्रिस मॉरिस को इस साल बेंगलुरु ने रिलीज किया था लेकिन वह चेन्नई में आईपीएल 2021 सत्र के लिए गुरुवार को चल रही खिलाड़ियों की नीलामी में अबतक के सबसे मंहगे बिकने वाले खिलाड़ी बन गए।
मॉरिस का बेस प्राइस 75 लाख रुपए था और उन्हें राजस्थान रॉयल्स ने 16.25 करोड़ रुपए में खरीद कर अपनी टीम में शामिल किया। मॉरिस इससे पहले सत्र में बेंगलुरु के लिए खेले थे लेकिन उनकी फ्रेंचाइजी ने इस साल उन्हें रिलीज किया था।
मॉरिस आईपीएल 2020 में बल्ले से प्रदर्शन करने में नाकाम रहे थे लेकिन उन्होंने नौ मुकाबलों में 6.63 के औसत से 11 विकेट लिए थे। इसके बावजूद राजस्थान ने उन्हें अपनी टीम में शामिल करने के लिए उनको मंहगे दाम पर खरीदा।