अप्रैल 08, नई दिल्ली (CRICKETNMORE): इंडियन प्रीमियर लीग का चौथा मुकाबला इंदौर के होलकर क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है जहां पंजाब की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। खबर लिखे जाने तक 13 ओवर के खेल में पंजाब ने अपनी उम्दा गेंदबाजी से राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स के 4 बल्लेबाजों को पेवेलियन की राह दिखा दी है। PHOTOS: क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे आप
गौरतलब है कि पंजाब के गेंदबाज संदीप शर्मा, टी नटराजन, मार्कस स्टोनिस और स्वप्निल सिंह ने एक-एक विकेट झटके हैं। मयंक अग्रावाल, रहाणे, स्टीव स्मिथ और महेन्द्र सिंह धोनी का विकेट गिरने के बाद पुणे की तरफ से बेन स्टोक्ट और मनोज तिवारी क्रीज पर बल्लेबाजी कर रहे हैं।
आईपीएल के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है जब महेन्द्र सिंह धोनी कप्तान नहीं बल्कि विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स की टीम की तरफ से खेल रहे हैं। इससे पहले वे चेन्नई सुपर किंग्स की टीम की अगुआई करते आए हैं। आईपीएल 2016 में धोनी पुणे के कप्तान रह चुके हैं। हालांकि इस बार फ्रेंचाईजी ने धोनी की जगह स्टीव स्मिथ को बतौर कप्तान नियुक्त किया है।