नई दिल्ली, 18 जुलाई| बीसीसीआई आईपीएल पर अंतिम फैसला लेने के लिए आईसीसी के टी-20 विश्व कप पर लिए जाने वाले फैसले का इंतजार कर रही है, लेकिन फ्रेंचाइजियों ने शायद इस बात को भांप लिया है कि लीग इस साल संयुक्त अरब अमिरात (यूएई) में आयोजित होगा और इसलिए टीमों ने इसकी तैयारियां भी शुरू कर दी हैं।
एक फ्रेंचाइजी के अधिकारी ने आईएएनएस से कहा कि उन्होंने व्यवस्थात्मक तैयारियां शुरू कर दी हैं और अबु धाबी में वो होटल भी चुनने शुरू कर दिए हैं जिनमें वो रूकेंगी। साथ ही इस बात की तैयारी शुरू कर दी है कि वह टीम ट्रेनिंग कैसे करेगी।
एक अधिकारी ने कहा, "आपको स्मार्ट होना होता है और जल्दी तैयारी करनी होती है। हमें जरूरी जानकारी दी जा चुकी है और हम उसी के हिसाब से तैयारी कर रहे हैं। हमने तय कर लिया है कि हम अबु धाबी में किस होटल में रूकेंगे और वहां कैसे जाएंगे और यूएई में पहुंचकर क्वारंटीन प्रक्रिया क्या होगी। हमें फिर निश्चित तौर पर उस देश की स्वास्थ गाइडलांस को पालन करना होगा।"
