Advertisement
Advertisement
Advertisement

IPL 2020 की ईनामी राशि कम करने से सभी 8 टीमें नाखुश, 24 घंटे के अंदर उठाएंगी ये कदम

नई दिल्ली, 6 मार्च | बीसीसीआई की आईपीएल की ईनामी राशि में 50 फीसदी तक की कटौती करने का फैसला आठ फ्रेंचाइजियों को रास नहीं आया। दो दिन चर्चा करने के बाद फ्रेंचाइजियों ने संयुक्त रूप से बीसीसीआई को इस

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma March 06, 2020 • 15:06 PM
IPL 2020
IPL 2020 (BCCI)
Advertisement

नई दिल्ली, 6 मार्च | बीसीसीआई की आईपीएल की ईनामी राशि में 50 फीसदी तक की कटौती करने का फैसला आठ फ्रेंचाइजियों को रास नहीं आया। दो दिन चर्चा करने के बाद फ्रेंचाइजियों ने संयुक्त रूप से बीसीसीआई को इस संबंध में पत्र लिखने का फैसला किया है जो अगले 24 घंटे में अध्यक्ष सौरव गांगुली को भेजा जाएगा।

इस मामले से संबंध रखने वाले एक सूत्र ने आईएएनएस से कहा कि सभी फ्रेंचाइजियां एक साथ हैं और 48 घंटे चर्चा करने के बाद यह फैसला लिया गया है कि बीसीसीआई को एक संयुक्त पत्र भेजा जाएगा और बताया जाएगा कि यह कदम सही नहीं है।

Trending


सूत्र ने कहा, "दिल्ली कैपिटल्स ने यह चर्चा शुरू की, लेकिन यह फैसला तब हुआ तब सभी आठों फ्रेंचाइजियों इस पर सहमति जाहिर की। जो पत्र बोर्ड के अध्यक्ष को भेजा जाएगा उस पर सभी आठ टीमों के हस्ताक्षर होंगे। मुख्य मुद्दा ईनामी राशि में 50 फीसदी की कटौती का है।"

सूत्र ने कहा, "यह फैसला लेते हुए हमें लूप में भी नहीं रखा गया। हमें यह सब चीजें मीडिया से पता चलीं। यहां तक की ऑल स्टार मैच को लेकर भी हमें सबसे आखिर में पता चला। चीजें इस तरह से काम नहीं करती हैं।"

सूत्र से जब पूछा गया कि क्या पत्र भेज दिया गया है? तो उन्होंने कहा, "पत्र तैयार है और अगले 24 घंटों के अंदर अध्यक्ष के पास भेज दिया जाएगा। छह फ्रेंचाइजियों की सहमति मिलने के बाद मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स से बात की गई और वह भी इस पर तैयार हो गईं। यह चर्चा मुख्यत: फोन और मैसेज पर की गई क्योंकि सभी मालिकों का एक साथ मिलना मुश्किल था।"

जो ई-मेल बोर्ड की तरफ से आठ फ्रेंचाइजियों को भेजा गया है, उसके मुताबिक आईपीएल-2020 के विजेता को 10 करोड़ रुपये, उप-विजेता को 6.25 करोड़ रुपये, तीसरे और चौथे स्थान पर रहने वाली टीमों को 4.375 करोड़ रुपये दिए जाएंगे। वहीं 2019 में विजेता को 20 करोड़ रुपये दिए गए थे। उपविजेता के हिस्से 12.5 करोड़ रुपये आए थे। तीसरे और चौथे स्थान पर रहने वाली टीमों को 8.75 करोड़ रुपये दिए थे। 
 


Cricket Scorecard

Advertisement
TAGS BCCI IPL 2020