IPL phase-2 likely to be held in UAE in september - october (Image Source: Google)
आईपीएल 2021 अभी अपने आधे पड़ाव पर ही पहुंचा था कि कई टीमों के बायोबबल में कोरोना प्रवेश के कारण और कुछ खिलाड़ियों के कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के कारण 14वें सीजन को बीत में ही रोकना पड़ा।
जब आईपीएल बीच में ही रोक दिया गया तब केवल 29 मैच ही खेले गए थे और अभी भी 31 मैच होने बाकी थे जिसमें फाइनल भी शामिल था।
लेकिन बीसीसीआई ने एक बड़ा फैसला लेते हुए कहा है कि आईपीएल 14 के बचे हुए मैच सितंबर से अक्टूबर के बीच यूएई में खेले जाएंगे और भारतीय क्रिकेट बोर्ड 29 मई को स्पेशल जेनलर मीटिंग में इस बात का खुलासा कर सकती है।