IPL 2021: 15 सितंबर से 15 अक्टूबर के बीच यूएई में खेले जा सकते हैं बचे हुए मैच, BCCI इस दिन करेगी घोषणा
आईपीएल 2021 अभी अपने आधे पड़ाव पर ही पहुंचा था कि कई टीमों के बायोबबल में कोरोना प्रवेश के कारण और कुछ खिलाड़ियों के कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के कारण 14वें सीजन को बीत में ही रोकना पड़ा। जब आईपीएल
आईपीएल 2021 अभी अपने आधे पड़ाव पर ही पहुंचा था कि कई टीमों के बायोबबल में कोरोना प्रवेश के कारण और कुछ खिलाड़ियों के कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के कारण 14वें सीजन को बीत में ही रोकना पड़ा।
जब आईपीएल बीच में ही रोक दिया गया तब केवल 29 मैच ही खेले गए थे और अभी भी 31 मैच होने बाकी थे जिसमें फाइनल भी शामिल था।
Trending
लेकिन बीसीसीआई ने एक बड़ा फैसला लेते हुए कहा है कि आईपीएल 14 के बचे हुए मैच सितंबर से अक्टूबर के बीच यूएई में खेले जाएंगे और भारतीय क्रिकेट बोर्ड 29 मई को स्पेशल जेनलर मीटिंग में इस बात का खुलासा कर सकती है।
कहा जा रहा है भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के बाद 15 सितंबर से 15 अक्टूबर के बीच बचे हुए 31 मैचों को खेलकर आईपीएल के 14वें सीजन की समाप्ती हो जाएगी।
भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज की शुरुआत 4 अगस्त से शुरू होगी और दूसरे तथा तीसरे टेस्ट के बीच 9 दिनों का गैप है। बीसीसीआई अधिकारी ने कहा," अगर गैप को कम करके 4 दिनों का कर देते है तो बीसीसीआई उन एक्स्ट्रा 5 दिनों का इस्तेमाल कर सकती है।" हालांकि बीसीसीआई ने अभी तक इस विषय के बारे में इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड से बातचीत नहीं की है और 29 मई को मीटिंग में वो कॉल करेंगे।
आगे बात करते हुए अधिकारी ने कहा,"अगर हमें भारत-इंग्लैंड के मैचों से वो 5 दिन और मिल जाते है तो हम उसका इस्तेमाल आईपीएल के लिए कर सकते हैं। अगर नहीं, तो इन 30 दिनों के बीच एक दिन पूरा इंग्लैंड और भारत के खिलाड़ियों को इंग्लैंड से यूएई में लाने में लगेगा, 5 दिनों का इस्तेमाल नॉकआउट मुकाबले के लिए होगा। इस मतलब यह है कि 24 दिनों के अंदर 27 मैच कराने होंगे।"