ये हैं IPL में सबसे ज्यादा बार 100 रनों से कम के स्कोर पर ढेर होने वाली टॉप 3 टीमें, लिस्ट में है चैंपियन का नाम
Teams Bowled Out Below 100 Runs Most Number Of Times In IPL: आईपीएल में सबसे ज्यादा बार 100 रनों से कम के स्कोर पर आउट होने वाली टॉप तीन टीमों में पांच बार की चैंपियन टीम मुंबई इंडियंस का नाम
दुनिया की सबसे पंसदीदा लीग इंडियन प्रीमियर लीग के शुरू होने में कुछ ही दिनों का समय बचा है, इस सीजन का पहला मैच सीएसके और केकेआर के बीच 26 मार्च को खेला जाएगा। इस साल टूर्नामेंट में दस टीमें हिस्सा लेने वाली हैं, ऐसे में फैंस को पहले से ज्यादा चौके-छक्के देखने को मिलेंगे, लेकिन आईपीएल के टूर्नामेंट में सिर्फ बल्लेबाज़ों का ही नहीं बल्कि गेंदबाज़ों का भी बोलबाला देखने को मिला है। आईपीएल में कई बार पूरी टीम वर्ल्ड क्लास गेंदबाज़ी के आगे 100 रनों तक का आकंड़ा नहीं छू सकी है। यहीं कारण है, आज हम इस आर्टिकल के जरिए आपको बताएंगे उन तीन टीमों के नाम जो इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा बार 100 रनों के अंदर सिमट हैं।
3. मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians)
Trending
इस लिस्ट में मुंबई इंडियंस की टीम तीसरे पायदान पर मौजूद है। MI की टीम आईपीएल में अब तक 5 बार सौ से कम के स्कोर पर ढेर हुई है। इस दौरान इस फ्रेंचाइजी का सबसे कम स्कोर 87 रनों का रहा है। साल 2018 में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 119 रनों का टारगेट चेज करते हुए मुंबई की टीम सिर्फ 87 रन ही बना सकी थी। उस मैच में सिद्धार्त कौल ने 3, राशिद खान और बेसिल थंपी ने 2 और संदीप शर्मा, मोहम्मद नबी और शाकिब की जोड़ी ने एक-एक विकेट चटकाया था।
2. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर (Royal Challengers Bangalore)
इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम आती है। आरसीबी आईपीएल में 6 बार सौ से कम के स्कोर पर आउट हुई है। इस दौरान टीम का सबसे लोएस्ट स्कोर 49/10 का रहा है। साल 2017 में केकेआर के खिलाफ खेलते हुए बैंगलोर की टीम सिर्फ 49 रन ही बना सकी थी, जो कि आईपीएल के इतिहास का भी सबसे लोएस्ट स्कोर है।
1. दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals)
इस लिस्ट में टॉप पर दिल्ली कैपिटल्स का नाम दर्ज है। डीसी की टीम आईपीएल में अब तक 10 बार सौ से कम के स्कोर पर ढेर हुई है। बात करें अगर दिल्ली कैपिटल्स के सबसे कम स्कोर की तो साल 2017 में मुंबई इंडियंस के खिलाफ 213 रनो का टारगेट चेज करते हुए दिल्ली सिर्फ 66 रन ही बना सकी थी, जो कि इस फ्रेंचाइजी का सबसे लोएस्ट स्कोर भी है। बता दें कि उस मैच में मुंबई के लिए हरभजन सिंह और कर्ण शर्मा ने 3-3 विकेट चटकाए थे। वहीं मलिंगा ने 2 और मिचेल मैक्लेनाघन के अलावा जसप्रीत बुमराह ने एक -एक विकेट हासिल किया था। मुंबई इंडियंस की टीम ने यह मैच 146 रनों के बड़े अंतर से जीता था।