दुनिया की सबसे पंसदीदा लीग इंडियन प्रीमियर लीग के शुरू होने में कुछ ही दिनों का समय बचा है, इस सीजन का पहला मैच सीएसके और केकेआर के बीच 26 मार्च को खेला जाएगा। इस साल टूर्नामेंट में दस टीमें हिस्सा लेने वाली हैं, ऐसे में फैंस को पहले से ज्यादा चौके-छक्के देखने को मिलेंगे, लेकिन आईपीएल के टूर्नामेंट में सिर्फ बल्लेबाज़ों का ही नहीं बल्कि गेंदबाज़ों का भी बोलबाला देखने को मिला है। आईपीएल में कई बार पूरी टीम वर्ल्ड क्लास गेंदबाज़ी के आगे 100 रनों तक का आकंड़ा नहीं छू सकी है। यहीं कारण है, आज हम इस आर्टिकल के जरिए आपको बताएंगे उन तीन टीमों के नाम जो इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा बार 100 रनों के अंदर सिमट हैं।
3. मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians)
इस लिस्ट में मुंबई इंडियंस की टीम तीसरे पायदान पर मौजूद है। MI की टीम आईपीएल में अब तक 5 बार सौ से कम के स्कोर पर ढेर हुई है। इस दौरान इस फ्रेंचाइजी का सबसे कम स्कोर 87 रनों का रहा है। साल 2018 में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 119 रनों का टारगेट चेज करते हुए मुंबई की टीम सिर्फ 87 रन ही बना सकी थी। उस मैच में सिद्धार्त कौल ने 3, राशिद खान और बेसिल थंपी ने 2 और संदीप शर्मा, मोहम्मद नबी और शाकिब की जोड़ी ने एक-एक विकेट चटकाया था।