आज होगी IPL 2020 के शेड्यूल की घोषणा, इन 2 टीमों के बीच हो सकता है पहला मैच
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) आज यानी 6 सितंबर को को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2020 का शेड्यूल जारी करेगी। आईपीएल के चेयरेमैन ब्रजेश पटेल ने हिन्दुस्तान टाइम्स से बातचीत में इस बात को कन्फर्म किया है। ...
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) आज यानी 6 सितंबर को को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2020 का शेड्यूल जारी करेगी। आईपीएल के चेयरेमैन ब्रजेश पटेल ने हिन्दुस्तान टाइम्स से बातचीत में इस बात को कन्फर्म किया है।
टूर्नामेंट का पहला मुकाबला 19 सितंबर को खेला जाना है। आईपीएल के नियमों के अनुसार टूर्नामेंट का पहला मैच पिछले सीजन के चैंपियन और रनरअप के बीच होता है। बता दें कि पिछले सीजन मुंबई इंडियंस की टीम ने जीता था और चेन्नई सुपर किंग्स की टीम रनरअप रही थी।
Trending
लेकिन चेन्नई सुपर किंग्स में कोरोना पॉजिटिव मामले पाए जाने के बाद इसे लेकर संदेह पैदा हो गया था। लेकिन शुक्रवार को धोनी के नेतृत्व में चेन्नई की टीम ने प्रैक्टिस शुरू कर दी। जिसके बाद मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच पहले मुकाबले की संभावना बढ़ गई है, लेकिन पूरा शेड्यूल आने के बाद ही इसकी पुष्टि होगी।
बता दें कि 28 अगस्त को चेन्नई सुपर किंग्स के 13 सदस्य कोरोनो पॉजिटिव पाए गए थे। जिसमें दो खिलाड़ी दीपक चाहर और ऋतुराज गायकवाड़ शामिल थे।
आईपीएल 2020 के सभी मुकाबले दुबई, अबुधाबी औऱ शारजहां के मैदानों पर खेले जाएंगे। फाइनल मैच 10 नवंबर को होगा।
CPL 2020 - The Post Match Interview Of Kieron Pollard & Daren Sammy#CPL20 (Match #27) - Trinbago Knight Riders Beat St Lucia Zouks By 23 runs. Watch The Post Match Interview Of Winning Captain Kieron Pollard & Losing Captain Daren Sammy
Posted by Cricketnmore on Saturday, September 5, 2020