इस भारतीय क्रिकेटर ने जीता दिल, गरीब-भूखे बच्चे को अपने साथ मैदान पर ले जाकर खिलाने लगे खाना !
9 जनवरी। सिक्किम के लिए रणजी ट्रॉफी खेल रहे इकबाल अब्दुल्लाह ने एक दिल जीतने वाला काम किया है। हुआ ये कि सिक्किम के लिए खेल रहे इकबाल अब्दुल्लाह प्रैक्टिस के दौरान उनकी नजर एक गरीब बच्चे पर पड़ी जिससे उनका
9 जनवरी। सिक्किम के लिए रणजी ट्रॉफी खेल रहे इकबाल अब्दुल्लाह ने एक दिल जीतने वाला काम किया है। हुआ ये कि सिक्किम के लिए खेल रहे इकबाल अब्दुल्लाह प्रैक्टिस के दौरान उनकी नजर एक गरीब बच्चे पर पड़ी जिससे उनका दिल पिघल गया और उसे अपने पास मैदान के अंदर बुलाकर भूखे बच्चे को खाना खिलाया।
इतना ही नहीं इकबाल ने उस बच्चे को अपने हाथों से चाय भी पिलाते हुए नजर आए। इकबाल अब्दुल्लाह की गरीब बच्चे को खाना खिलाने वाली यह तस्वीर सोशल साइट्स पर काफी वायरल हो रही है और हर कोई इकबाल अब्दुल्लाह के इस काम की सराहना कर रहा है।
Trending
इकबाल अब्दुल्लाह ने अपने करियर में 186 फर्स्ट क्लास विकेट, 121 लिस्ट ए विकेट और 81 टी20 विकेट लेने का कमाल दर्ज है। इकबाल अब्दुल्लाह आईपीएल में आरसीबी, राजस्थान रॉयल्स, और केकेआर की टीम का हिस्सा रहे हैं। आईपीएल के 49 मैचों में इकबाल ने 40 विकेट लिए हैं।
For it is in giving that we receive.#innerpeace #iqqiabdullah #sia . pic.twitter.com/wqfh9Ady6v
— Iqbal abdullah (@iqqiabdullah) December 31, 2019