Advertisement
Advertisement
Advertisement

लॉर्ड्स टेस्ट: पोप के दोहरे शतक और डकेट के शतक की मदद से दूसरे दिन इंग्लैंड ने आयरलैंड पर कसा शिकंजा

इंग्लैंड और आयरलैंड के बीच लॉर्ड्स, लंदन में खेले जा रहे एकमात्र टेस्ट मैच में मेजबान टीम ओली पोप के दोहरे शतक और बेन डकेट के शतक की मदद से काफी मजबूत स्थिति में पहुंच गया है।

Nitesh Pratap
By Nitesh Pratap June 02, 2023 • 23:12 PM
लॉर्ड्स टेस्ट: पोप के दोहरे शतक और डकेट के शतक की मदद से दूसरे दिन इंग्लैंड ने आयरलैंड पर कसा शिकंजा
लॉर्ड्स टेस्ट: पोप के दोहरे शतक और डकेट के शतक की मदद से दूसरे दिन इंग्लैंड ने आयरलैंड पर कसा शिकंजा (Image Source: Google)
Advertisement

इंग्लैंड और आयरलैंड के बीच लॉर्ड्स, लंदन में खेले जा रहे एकमात्र टेस्ट मैच में मेजबान टीम ओली पोप (Ollie Pope) के दोहरे शतक और बेन डकेट (Ben Duckett) के शतक की मदद से काफी मजबूत स्थिति में पहुंच गया है। दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक आयरलैंड ने अपनी दूसरी पारी में 26 ओवर में 3 विकेट खोकर 97 रन बना लिए थे। वो अभी इंग्लैंड की पहली पारी में बनाये गए 524 के स्कोर से 255 रन पीछे है। यहाँ से इंग्लैंड टीम का हारना बहुत ज्यादा मुश्किल है। वहीं आयरलैंड ये टेस्ट मैच को ड्रा भी करवा ले तो बहुत बड़ी बात होगी। इस मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। 

पहले दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड का स्कोर 25 ओवर में एक विकेट खोकर 152 रन था और वो आयरलैंड के स्कोर से 20 रन से पीछे थे। उस समय बेन डकेट 60(71) और ओली पोप 29(35) रन बनाकर खेल रहे थे और दोनों ही बल्लेबाज दूसरे विकेट के लिए 43* (52) रन की साझेदारी कर चुके थे। वहीं जब दूसरे दिन का खेल शुरू हुआ तो दोनों ने आराम से स्कोर को आगे बढ़ाया। इस बीच 35वां ओवर करने आये फिओन हैंड की पहली गेंद पर डकेट ने सिंगल लेते हुए अपने टेस्ट करियर का दूसरा शतक पूरा किया। वहीं  उसी ओवर की चौथी गेंद पर पोप ने सिंगल लेते हुए अपने टेस्ट करियर का 12वां अर्धशतक लगाया। 

Trending


डकेट और पोप ने इसके बाद तेजी से रन बनाना शुरू कर दिया। वहीं जब 51वां ओवर करने आये हैंड की 5वीं गेंद पर डबल लेते हुए अपने 150 रन पूरे किये। इसके बाद डकेट ने आखिरी गेंद पर कवर में चौका मारते हुए पोप के साथ 200 रन की साझेदारी की। दोनों ही बल्लेबाजों ने पहले सेशन में एक भी विकेट नहीं गिरने दिया और इंग्लैंड को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया। पहले सेशन में इंग्लैंड ने 29 ओवर में 5.97 के इकॉनमी रेट की मदद से बिना विकेट खोये 173 रन बनाये। पहला सेशन खत्म होने के बाद जब लंच ब्रेक हुआ तब इंग्लैंड का स्कोर 54 ओवर में एक विकेट खोकर 325 रन था और वो 153 की लीड ले चुके थे। 

लंच ब्रेक के समय डकेट 160 गेंदों में 21 चौको की मदद से 161 रन बनाकर खेल रहे थे। वहीं पोप 120 गेंद में 12 चौको की मदद से 97 रन बनाकर क्रीज पर टिके हुए थे। ये दोनों बल्लेबाज लंच ब्रेक तक 216(226) रन की साझेदारी कर चुके है। इंग्लैंड का एकमात्र विकेट जैक क्रॉली (56) के रूप में गिरा। डकेट ने उनके साथ पहले विकेट के लिए 109 (99) रन की शतकीय साझेदारी निभाई थी। 

लंच ब्रेक के  बाद जब दूसरे सेशन का खेला शुरू हुआ तो पोप ने 56वां ओवर करने आये एंडी मैकब्राइन की आखिरी गेंद पर सिंगल लेते हुए टेस्ट क्रिकेट में अपना चौथा शतक जड़ा। वहीं तीन नंबर पर खेलते हुए यह उनके बल्ले से निकला तीसरा शतक है। डकेट और पोप ने दूसरे विकेट के लिए 252 (261) रन की बेहतरीन साझेदारी की। इस साझेदारी को ग्राहम ह्यूम ने बेन डकेट को बोल्ड करते हुए तोड़ा। डकेट ने आउट होने से पहले 178 गेंद में 24 चौके और एक छक्के की मदद से 182 रन की शानदार शतकीय पारी खेली। उनके आउट होने के बाद क्रीज पर जो रुट आये। 

इस बीच दाएं हाथ के बल्लेबाज ने पोप ने 70वां ओवर करने आये ग्राहम ह्यूम की पहली गेंद पर चौका जड़ते हुए अपने 150 रन पूरे किये। इसके बाद वो और ज्यादा तेज खेलने लगे। वहीं रुट ने 55 गेंदों में अपने टेस्ट करियर का 58वां अर्धशतक जड़ दिया। पोप और रुट ने दूसरे सेशन में कोई और विकेट नहीं गिरने दिया। इंग्लैंड ने दूसरे सेशन में 26 ओवर में एक विकेट खोकर 178 रन बनाये। टी ब्रेक जब हुआ उस समय इंग्लैंड का स्कोर 80 ओवर में 2 विकेट खोकर 503 रन का स्कोर था और टीम 331 रन की बढ़त ले चुकी हैं। टी ब्रेक के समय पोप 202 गेंद में 22 चौके और 2 छक्के की मदद से 197 रन बनाकर क्रीज पर टिके हुए थे। वहीं रुट 56 गेंद में 3 चौके और एक छक्के की मदद से 52 रन बनाकर नाबाद थे। 

वहीं जब आखिरी सेशन शुरू हुआ तो रुट ज्यादा देर क्रीज पर नहीं टिक पाए और 81वां ओवर करने आये मैकब्राइन की तीसरी गेंद पर बोल्ड हो गए। उनके आउट होने के बाद क्रीज पर बल्लेबाजी करने के लिए हैरी ब्रूक उतरे। वहीं पोप ने 83वां ओवर करने आये मैकब्राइन की गेंद पर छक्का जड़ते हुए अपने टेस्ट करियर का पहला दोहरा शतक बनाया। इसके अगली गेंद पर वो स्टंप आउट हो गए। उन्होंने 208 गेंद में 22 चौको और 3 छक्कों की मदद से 205 रन की शानदार पारी खेली। उनके आउट होते ही इंग्लैंड की टीम ने 82.4 ओवरों में 4 विकेट खोकर 524 के स्कोर पर पारी घोषित कर दी। ब्रूक 7 गेंद में एक चौके की मदद से 9 रन बनाकर नाबाद रहे। आयरलैंड की तरफ से सबसे ज्यादा 2 विकेट एंडी मैकब्राइन को मिले। वहीं एक-एक विकेट ग्राहम ह्यूम और फियोन हैंड को मिला। 

आयरलैंड की तरफ से दूसरी पारी की शुरुआत करने पीटर मूर और जेम्स मैककोलम आये। हालांकि पहली पारी की तरफ इस बार भी मेहमान टीम का विकेट जल्दी गिर गया। सातवां ओवर करने आये जोश टंग ने पीटर मूर को पहली गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया। ये टंग का पहला विकेट था। मूर ने 21 गेंद में एक चौके की मदद से 11 रन बनाये। उनके आउट होने के बाद क्रीज पर कप्तान एंड्रयू बालबर्नी आये लेकिन वो उसी ओवर की आखिरी गेंद पर 2(5) रन के निजी स्कोर पर पवेलियन लौट गए। उनके आउट होने के बाद क्रीज पर हैरी टेक्टर आये। 

वहीं कुछ समय बाद जेम्स मैककोलम रिटायर्ड हर्ट हो गए। मैककोलम जब रिटायर्ड हुए थे तब वो 26 गेंद में 2 चौको की मदद से 12 रन बनाकर खेल रहे थे। उनके रिटायर्ड हर्ट होने के बाद क्रीज पर बल्लेबाजी करने के लिए पॉल स्टर्लिंग आये। टेक्टर और स्टर्लिंग ने तीसरे विकेट के लिए 38 (46) रन जोड़े। इस साझेदारी को जोश जोश टंग ने स्टर्लिंग को आउट करते हुए तोड़ा। स्टर्लिंग ने 17 गेंद में 3 चौको की मदद से 15 रन बनाये। उनके आउट होने के बाद क्रीज पर बल्लेबाजी करने के लिए लोर्कन टकर आये। 

इसके बाद टेक्टर और टकर ने स्टंप्स तक कोई विकेट नहीं गिरने दिया। दोनों ने चौथे विकेट के लिए 34* (60) रन की साझेदारी की। टेक्टर 55 गेंद में 3 चौको की मदद से 33 रन बनाकर नाबाद रहे। वहीं टकर 31 गेंद में 3 चौको की मदद से 19 रन बनाकर नाबाद लौटे। आयरलैंड ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 26 ओवर में 3 विकेट खोकर 97 रन बना लिए थे। दूसरी पारी में इंग्लैंड की तरफ से तीनों विकेट जोश टंग ने लिए। 

टीमें 

एकमात्र टेस्ट मैच के लिए आयरलैंड की प्लेइंग इलेवन- जेम्स मैककोलम, पीटर मूर, एंड्रयू बालबर्नी (कप्तान), हैरी टेक्टर, पॉल स्टर्लिंग, लोर्कन टकर (विकेटकीपर), कर्टिस कैम्फर, एंडी मैकब्राइन, मार्क अडायर, फिओन हैंड, ग्राहम ह्यूम। 

Also Read: किस्से क्रिकेट के

एकमात्र टेस्ट मैच के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन- बेन डकेट, जैक क्रॉली, ओली पोप, जो रूट, बेन स्टोक्स (कप्तान), हैरी ब्रूक, जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), स्टुअर्ट ब्रॉड, मैथ्यू पॉट्स, जोश टंग, जैक लीच। 


Cricket Scorecard

Advertisement