इंग्लैंड और आयरलैंड के बीच लॉर्ड्स, लंदन में खेले जा रहे एकमात्र टेस्ट मैच में मेजबान टीम ओली पोप (Ollie Pope) के दोहरे शतक और बेन डकेट (Ben Duckett) के शतक की मदद से काफी मजबूत स्थिति में पहुंच गया है। दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक आयरलैंड ने अपनी दूसरी पारी में 26 ओवर में 3 विकेट खोकर 97 रन बना लिए थे। वो अभी इंग्लैंड की पहली पारी में बनाये गए 524 के स्कोर से 255 रन पीछे है। यहाँ से इंग्लैंड टीम का हारना बहुत ज्यादा मुश्किल है। वहीं आयरलैंड ये टेस्ट मैच को ड्रा भी करवा ले तो बहुत बड़ी बात होगी। इस मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था।
पहले दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड का स्कोर 25 ओवर में एक विकेट खोकर 152 रन था और वो आयरलैंड के स्कोर से 20 रन से पीछे थे। उस समय बेन डकेट 60(71) और ओली पोप 29(35) रन बनाकर खेल रहे थे और दोनों ही बल्लेबाज दूसरे विकेट के लिए 43* (52) रन की साझेदारी कर चुके थे। वहीं जब दूसरे दिन का खेल शुरू हुआ तो दोनों ने आराम से स्कोर को आगे बढ़ाया। इस बीच 35वां ओवर करने आये फिओन हैंड की पहली गेंद पर डकेट ने सिंगल लेते हुए अपने टेस्ट करियर का दूसरा शतक पूरा किया। वहीं उसी ओवर की चौथी गेंद पर पोप ने सिंगल लेते हुए अपने टेस्ट करियर का 12वां अर्धशतक लगाया।
डकेट और पोप ने इसके बाद तेजी से रन बनाना शुरू कर दिया। वहीं जब 51वां ओवर करने आये हैंड की 5वीं गेंद पर डबल लेते हुए अपने 150 रन पूरे किये। इसके बाद डकेट ने आखिरी गेंद पर कवर में चौका मारते हुए पोप के साथ 200 रन की साझेदारी की। दोनों ही बल्लेबाजों ने पहले सेशन में एक भी विकेट नहीं गिरने दिया और इंग्लैंड को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया। पहले सेशन में इंग्लैंड ने 29 ओवर में 5.97 के इकॉनमी रेट की मदद से बिना विकेट खोये 173 रन बनाये। पहला सेशन खत्म होने के बाद जब लंच ब्रेक हुआ तब इंग्लैंड का स्कोर 54 ओवर में एक विकेट खोकर 325 रन था और वो 153 की लीड ले चुके थे।