Advertisement

आयरलैंड ने यूएसए को 9 रनों से हराया T20 सीरीज 1-1 से बराबर

लोर्कन टकर के अर्धशतक से आयरलैंड की टीम ने टी20आई मैच में संयुक्त राज्य अमेरिका (यूएसए) की टीम को नौ रन से हराकर दूसरे मैच में अच्छी वापसी की। दो दिवसीय टी20 सीरीज में दोनों टीमें 1-1 से बराबर रहीं।

Advertisement
Cricket Image for आयरलैंड ने यूएसए को 9 रनों से हराया T20 सीरीज 1-1 से बराबर
Cricket Image for आयरलैंड ने यूएसए को 9 रनों से हराया T20 सीरीज 1-1 से बराबर (Image Source: Google)
IANS News
By IANS News
Dec 24, 2021 • 01:59 PM

लोर्कन टकर के अर्धशतक से आयरलैंड की टीम ने टी20आई मैच में संयुक्त राज्य अमेरिका (यूएसए) की टीम को नौ रन से हराकर दूसरे मैच में अच्छी वापसी की। दो दिवसीय टी20 सीरीज में दोनों टीमें 1-1 से बराबर रहीं। आयरलैंड के बल्लेबाज लोर्कन टकर ने 56 गेंदों में तीन छक्के और नौ चौके की मदद से शानदार पारी खेलते हुए 84 रन बनाए। अन्य बल्लेबाजों की मदद से टीम ने 18.5 ओवर में दस विकट गंवाकर 150 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। पहले मैच में यूएसए के खिलाफ आयरलैंड 26 रन से हार गया था।

IANS News
By IANS News
December 24, 2021 • 01:59 PM

लक्ष्य का पीछा करने उतरी यूएसए की टीम के बल्लेबाज ज्यादा देर क्रीज में टिक नहीं सके। जिसमें कप्तान मोनक पटेल (26), सुशांत मोदानी (27), गजानन्द सिंह (22) ने टीम में रनों को बटोरने का काम किया लेकिन, वे भी एक लक्ष्य स्कोर तक पहुंचने में नाकाम रहे। इस दौरान गेंदबाजों ने 20 ओवर में सात विकेट लेकर मैच को अपने नाम कर लिया और यूएसए टीम को 141 रन पर समेट दिया।

Trending

आयरलैंड के गेंदबाजों ने दूसरे मैच में यूएसए की टीम के बल्लेबाजों को परेशान करते हुए टीम के सात विकेट झटके। जिसमें कर्टिस कैंपर ने चार ओवर में 25 रन देकर चार विकेट लिए।

Also Read: Ashes 2021-22 - England vs Australia Schedule and Squads

संक्षिप्त स्कोर: आयरलैंड 18.5 ओवर में 150 (लोर्क न टकर 84; सौरभ नेत्रवलकर 3/33) ने यूएसए को 20 ओवरों में 141/7 (सुशांत मोदानी 27; कर्टिस कैंपर 4/25) को 9 रन से हराया।

Advertisement

TAGS IREvsUSA
Advertisement