Rahmat Shah (Twitter)
देहरादून, 16 मार्च (CRICKETNMORE)| अफगानिस्तान ने यहां राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में आयरलैंड के साथ खेले जा रहे एकमात्र टेस्ट मैच के दूसरे दिन शनिवार को अपनी पहली पारी में 314 रन का स्कोर बना लिया। अफगानिस्तान को इस तरह 142 रन की बढ़त हासिल हुई है। आयरलैंड ने पहली पारी में 172 रन बनाए थे।
आयरलैंड ने इसके जवाब में अपनी दूसरी पारी में दिन का खेल समाप्त होने तक एक विकेट के नुकसान पर 22 रन बना लिए हैं। आयरलैंड अभी अफगानिस्तान के स्कोर से 120 रन पीछे है और जबकि उसके आठ विकेट शेष है।
स्टंप्स के समय पॉल र्स्टलिंग 8 और एंड्रयू बलबिर्नी 14 रन बनाकर नाबाद लौटे। कप्तान विलियम पोर्टरफील्ड खाता खोले बिना आउट हो गए। उन्हें यामिन अहमदजई ने आउट किया।