Advertisement

विजय रथ पर सवार अफगानिस्तान, आयरलैंड को दूसरे वन डे में 34 रनों से हराया

ग्रेटर नोएडा, 17 मार्च (CRICKETNMORE)| कप्तान असगर स्टानिकजाई (101) की शानदार शतकीय पारी और राशिद खान (6/46) बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर अफगानिस्तान क्रिकेट टीम ने शुक्रवार को ग्रेटर नोएडा खेल परिसर में खेले गए दूसरे वन डे मैच में

Advertisement
 Ireland lose to Afghanistan by 34 runs in second ODI
Ireland lose to Afghanistan by 34 runs in second ODI ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Mar 17, 2017 • 07:19 PM

ग्रेटर नोएडा, 17 मार्च (CRICKETNMORE)| कप्तान असगर स्टानिकजाई (101) की शानदार शतकीय पारी और राशिद खान (6/46) बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर अफगानिस्तान क्रिकेट टीम ने शुक्रवार को ग्रेटर नोएडा खेल परिसर में खेले गए दूसरे वन डे मैच में आयरलैंड को 34 रनों से हरा दिया। इस जीत के साथ ही अफगानिस्तान ने आयरलैंड के खिलाफ पांच वन डे मैचों की श्रृंखला में 2-0 से बढ़त हासिल कर ली है। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
March 17, 2017 • 07:19 PM

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी अफगानिस्तान की टीम ने असगर के शतक और रहमत शाह (68), मोहम्मद शहजाद (63) की अर्धशतकीय पारियों की बदौलत निर्धारित 50 ओवरों में सभी विकेट खोकर 338 रन बनाए। टीम के लिए शफिकुल्ला ने 35 रनों का अहम योगदान दिया। 

Trending

इस मैच में आयरलैंड के लिए पॉल स्टर्लिग ने सबसे अधिक छह विकेट लिए, वहीं जॉर्ज डॉकरेल को दो और पीटर चेस को एक सफलता मिली। 

लक्ष्य का पीछा करने उतरी आयरलैंड की टीम की शुरुआत अच्छी रही, लेकिन बाद में राशिद ने टीम को संभलने का मौका न देते हुए उसकी पारी 47.3 ओवरों में 304 रनों पर ही समेट दी। 

आयरलैंड के लिए अफगानिस्तान की पारी में सबसे अधिक विकेट चटकाने वाले स्टर्लिग ने सबसे अधिक 95 रन बनाए। इसके अलावा, एड जोएस ने 55, कप्तान विलियम पोर्टफील्ड ने 45 और स्टुअर्ट थॉम्पसन ने 37 रनों का योगदान दिया। 

अफगानिस्तान के लिए राशिद ने सबसे अधिक विकेट लिए, वहीं दौलत जादरान ने तीन और गुलबदन नाएब ने एक विकेट लिया। 

आयरलैंड की टीम के खिलाड़ी स्टर्लिग को 'प्लेयर ऑफ द मैच' चुना गया। दोनों टीमों के बीच तीसरा वन डे मैच 19 मार्च को ग्रेटर नोएडा खेल परिसर में ही खेला जाएगा।

IN PICS: दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे

Advertisement

TAGS
Advertisement