Advertisement

त्रिकोणीय T20I सीरीज (चौथा टी-20): आयरलैंड बनाम स्कॉटलैंड, यहां देखें मैच का लाइव प्रसारण

17 जून। स्कॉटलैंड, नीदरलैंड्स और आयरलैंड के बीच डेवेन्टर में त्रिकोणीय सीरीज खेला जा रहा है। 16 जून को खेले गए इस त्रिकोणीय टी- 20 सीरीज के तीसरे मैच में आयरलैंड ने कमाल का खेल दिखाकर स्कॉटलैंड को 46 रन

Advertisement
त्रिकोणीय T20I सीरीज: आयरलैंड बनाम स्कॉटलैंड, यहां देखें मैच का लाइव प्रसारण Images
त्रिकोणीय T20I सीरीज: आयरलैंड बनाम स्कॉटलैंड, यहां देखें मैच का लाइव प्रसारण Images (Twitter)
Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat
Jun 17, 2018 • 01:36 PM

17 जून। स्कॉटलैंड, नीदरलैंड्स और आयरलैंड के बीच डेवेन्टर में त्रिकोणीय सीरीज खेला जा रहा है। 16 जून को खेले गए इस त्रिकोणीय टी- 20 सीरीज के तीसरे मैच में आयरलैंड ने कमाल का खेल दिखाकर स्कॉटलैंड को 46 रन से हरा दिया। इस सीरीज की तीसरी टीम नीदरलैंड्स की टीम है।

Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat
June 17, 2018 • 01:36 PM

देखें दुनिया की टॉप 10 सबसे खूबसूरत महिला क्रिकेटर

Trending

इस त्रिकोणीय सीरीज का चौथा मैच भी आज खेला जाना है। इस मैच में एक बार फिर आय़रलैंड की टीम स्कॉटलैंड के खिलाफ खेलेगी।

आपको बता दें कि भारत की टीम के खिलाफ भी आयरलैंड की टीम 2 टी- 20 मैच खेलने वाली है। ऐसे में भारतीय क्रिकेट फैन्स आय़रलैंड क्रिकेट टीम के परफॉर्मेंस पर अपनी नजर बनाए हुए हैं।

देखें दुनिया की टॉप 10 सबसे खूबसूरत महिला क्रिकेटर

गौरतलब है कि भारत की टीम आयरलैंड के खिलाफ 2 टी- 20 मैच 27 और 29 जून को खेलने वाली है। आय़रलैंड टीम छोटे फॉर्मेट में खासा अच्छा खेल दिखा सकती है। ऐसे में भारत को आयरलैंड जैसी टीम के लिए भी रणनीति बनानी होगी।

टीमें इस प्रकार हैं

आयरलैंड (कप्तान): पॉल स्टर्लिंग, जेम्स शैनन, एंड्रयू बलबीरनी, सिमी सिंह, गैरी विल्सन (सी), केविन ओ ब्रायन, स्टुअर्ट थॉम्पसन, स्टुअर्ट पोएन्टर (विकेटकीपर), जॉर्ज डॉकरेल, बैरी मैककार्थी, पीटर चेस, विलियम पोर्टरफील्ड, बॉयड रैंकिन , क्रेग यंग

स्कॉटलैंड: जॉर्ज मुन्से, केली कोटेज़र (कप्तान), रिची बेरिंगटन, कैलम मैकिलोड, डायलन बज, माइकल लेस्क, मैथ्यू क्रॉस (डब्ल्यू), मार्क वाट, क्रिस सोल, अलास्डेयर इवांस, स्टू व्हिटिंगहम, क्रेग वालेस, हमज़ा ताहिर, सफ्यान शरीफ, ब्रैडली व्हील

Advertisement

Advertisement