आयरलैंड की महिला क्रिकेट टीम ने क्लोंटार्फ में इंग्लैंड की महिला क्रिकेट टीम के खिलाफ पहली बार टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच जीतकर इतिहास रच दिया। वनडे सीरीज में 2-1 की हार के बाद आयरलैंड की टीम ने शानदार वापसी करते हुए टी-20 सीरीज को 1-1 से बराबर कर दिया।
दूसरे टी-20 के अंतिम ओवर में आयरलैंड को जीत के लिए सात रन और फिर दो गेंदों पर दो रन की जरूरत थी और ऐसे नाज़ुक मोड़ पर क्रिस्टीना कूल्टर रीली ने अपना धैर्य नहीं खोया और अपनी टीम के लिए विजयी रन बना दिए। इस जीत के बाद आयरलैंड की महिला टीम का जश्न देखने लायक था। इस मैच के साथ ही इंग्लैंड का आयरलैंड दौरा समाप्त हो गया।
आयरलैंड ने इस मैच में भी टॉस जीता और इंग्लैंड को बल्लेबाजी का न्यौता दिया। ब्रायोनी स्मिथ और टैमी ब्यूमोंट ने पहले विकेट के लिए 44 रन जोड़े। इंग्लैंड के लिए ब्यूमोंट ने सबसे ज्यादा 44 रन बनाए, फिर पैगे स्कोल्फील्ड (34) और जॉर्जिया एडम्स (23) ने योगदान दिया जिसके चलते इंग्लैंड की टीम स्कोरबोर्ड पर 169-8 का सम्मानजनक स्कोर बनाने में सफल रही।
YES!!! A famous win in Clontarf!
— Ireland Women’s Cricket (@IrishWomensCric) September 15, 2024
We defeat England for the first time in a T20I!
▪️ England 169-8 (20 overs)
▪️ Ireland 170-5 (19.5 overs)
SCORE: https://t.co/fvaBNHlTFc
MATCH PROGRAMME: https://t.co/QezDHP01u5
WATCH: Virgin Media Two in ROI
WATCH: TNT Sports in UK… pic.twitter.com/xJzk2cjbc1