Ireland's debut day off to a damp beginning (Cricket Ireland Twitter)
डबलिन, 12 मई (CRICKETNMORE)| पाकिस्तान और आयरलैंड के बीच खेले जाने वाले पहले टेस्ट मैच का पहला दिन शुक्रवार बारिश की भेंट चढ़ गया। लगातार बारिश के कारण खेल संभव नहीं हो सका और बिना गेंद फेंके दिन का खेल रद्द करने की घोषणा कर दी गई। यहां मलाहिदे ग्राउंड पर मेजबान आयरलैंड को पाकिस्तान के खिलाफ अपने ऐतिहासिक टेस्ट की शुरुआत करनी थी लेकिन बारिश ने उसकी उम्मीदों को पहले दिन पूरा नहीं होने दिया।
क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS
टेस्ट क्रिकेट के 141 साल के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है जब किसी टीम के डेब्यू टेस्ट मैच का पहले दिन का खेल रद्द हो गया है।
First day of Ireland v Pakistan Test called off.
— Bharath Seervi (@SeerviBharath) May 11, 2018
First time there has been no play on the first day of a team's (Men or Women) debut Test. #IrevPak