T20 World Cup 2022 PAK vs ENG Final: टी20 विश्वकप 2022 (T20 World Cup 2022) के फाइनल मुकाबले में इंग्लैंड ने पाकिस्तान को पांच विकेट से हराकर दूसरी बार खिताब अपने नाम कर लिया। इंग्लिश टीम के लिए इस मैच में जीत के हीरो रहे जिन्होंने नाबाद 52 रनों की पारी खेलकर इंग्लैंड को दूसरी बार वर्ल्ड चैंपियन बनने में मदद की।
इस फाइनल के अंत के साथ ही भारतीय कमेंटेटर्स को भी थोड़ा आराम करने को मिला क्योंकि पूरे वर्ल्ड कप के दौरान भारतीय कमेंटेटर्स मेहनत करते हुए दिख रहे थे। इस पूरे वर्ल्ड कप के दौरान कई मज़ेदार पल देखने को मिले और इसके साथ ही आपने ये भी देखा होगा कि स्टेडियम में मौजूद फैंस भी मैच के बाद काफी वायरल हो जाते थे तो आज हम आपको बताते हैं कि आखिरकार वो कौन है जो फैंस को वायरल करता था जिनमें ज्यादातर लड़कियां होती थी।
इंग्लैंड की जीत के बाद इरफान पठान ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो एक कैमरामैन के साथ दिख रहे हैं। इस वीडियो में पठान ही खुलासा करते हैं कि यही वो कैमरामैन है जो लड़कियों को वायरल करता है। पठान इस वीडियो में कहते हैं, 'ये वही आदमी है जो लोगों को वायरल करता है।”