भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज का पहला मुकाबला (IND vs AUS 1st ODI) रविवार, 19 अक्टूबर को पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में खेला जाएगा जिसके लिए पूर्व क्रिकेटर इरफान पठान (Irfan Pathan) ने टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन (India Playing XI) का चुनाव किया है। गौरतलब है कि इस दिग्गज खिलाड़ी ने अपनी टीम में रफ्तार के सौदागर प्रसिद्ध कृष्णा (Prasidh Krishna) को जगह नहीं दी है, जिनके नाम 17 वनडे में 29 विकेट दर्ज हैं।
जी हां, ऐसा ही हुआ है। दरअसल, इरफान पठान ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो अपलोड किया है जिसमें वो पर्थ वनडे के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन चुनते नज़र आए। यहां उन्होंने टीम के ओपनर के तौर पर शुभमन गिल और रोहित शर्मा का चुनाव किया, वहीं नंबर-3 के लिए विराट कोहली, नंबर-4 के लिए श्रेयर अय्यर और नंबर-5 के लिए विकेटकीपर बैटर केएल राहुल को अपनी पसंद बताया।
इसके बाद इरफान ने टीम में दो ऑलराउंडर शामिल किए जो कि नितीश कुमार रेड्डी और अक्षर पटेल हैं। इस पूर्व खिलाड़ी का मानना है कि नितीश कुमार रेड्डी ऑस्ट्रेलिया टूर पर बतौर ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या जैसी भूमिका निभा सकते हैं, जिस वज़ह से उन्हें प्लेइंग कॉम्बिनेशन में होना चाहिए।