AUS vs IND 1st T20: भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर इरफान पठान (Irfan Pathan) ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बुधवार, 29 अक्टूबर को कैनबरा के मनुका ओवल में होने वाले पहले टी20 मुकाबले के लिए भारत की प्लेइंग इलेवन का चुनाव किया है। गौरतलब है कि इस टीम में उन्होंने टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज़ कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) और विस्फोटक फिनिशर रिंकू सिंह (Rinku Singh) को जगह नहीं दी है जो कि एशिया कप 2025 के फाइनल में प्लेइंग कॉम्बिनेशन का हिस्सा थे।
जी हां, ऐसा ही हुआ है। दरअसल, स्टार स्पोर्ट्स ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट से इरफान पठान का एक वीडियो साझा किया है जिसमें वो कैनबरा टी20 के लिए भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन चुनते दिखे। यहां उन्होंने सबसे पहले ओपनर के तौर पर शुभमन गिल और अभिषेक शर्मा को जगह दी, वहीं नंबर-3 और नंबर-4 के लिए कैप्टन सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा को चुना।
इसके बाद इरफान पठान ने विकेटकीपर के तौर पर संजू सैमसन को प्लेइंग इलेवन में जगह दी, वहीं ऑलराउंडर के तौर पर अक्षर पटेल और शिवम दुबे को शामिल किया। गौरतलब है कि इसके बाद पूर्व क्रिकेटर ने हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह और जसप्रीत बुमराह को बतौर तेज गेंदबाज़ अपनी टीम में चुना, वहीं एक स्पिनर के तौर पर वरुण चक्रवर्ती को अपना पसंद कहा।