भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला (IND vs SA 1st Test) शुक्रवार, 14 नवंबर से कोलकाता के ईयन गार्डन्स स्टेडियम में खेला जाएगा। गौरतलब है कि इस मुकाबले के लिए टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर इरफान पठान (Irfan Pathan) ने भारत की प्लेइंग इलेवन (India Playing XI) का चुनाव किया है जिसमें उन्होंने फौजी के बेटे ध्रुव जुरेल (Dhruv Jurel) को भी जगह दी है।
जी हां, ऐसा ही हुआ है। दरअसल, इरफान ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक नया वीडियो अपलोड किया है जिसमें उन्होंने कोलकाता टेस्ट पर बातचीत करते हुए भारतीय प्लेइंग इलेवन चुनी। यहां उन्होंने सबसे पहले अपने कॉम्बिनेशन में सलामी बल्लेबाज़ों के तौर पर केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल को चुना, वहीं नंबर-3, 4 और 5 के लिए उनकी पसंद बाएं हाथ के बल्लेबाज़ साईं सुदर्शन, कैप्टन शुभमन गिल और विकेटकीपर बैटर ऋषभ पंत हैं।
इसके बाद नंबर-6 के बल्लेबाज़ के तौर पर उन्होंने फौजी के बेटे 26 वर्षीय ध्रुव जुरेल को अपनी पसंद बताया जो कि बीते समय में बेहद ही गज़ब की फॉर्म में दिखे हैं। जान लें कि जुरेल ने हाल ही में साउथ अफ्रीका-ए के खिलाफ दूसरे अनऑफिशियल मुकाबले में दो शतक ठोकते हुए 259 रन बनाए। वहीं उनके नाम 7 टेस्ट इंटरनेशनल मैचों की 11 पारियों में 47.77 की औसत से 430 रन दर्ज हैं। इस दौरान उन्होंने 1 सेंचुरी और 1 हाफ सेंचुरी ठोकी है।