भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर इरफान पठान (Irfan Pathan) ने इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) के लिए अपनी पसंदीदा टॉप-4 टीमों की भविष्यवाणी कर दी है। गौरलतब है कि उन्होंने प्लेऑफ के लिए मौजूदा चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) और पिछले साल रनरअप रहने वाली टीम सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad), दोनों को ही नहीं चुना है।
जी हां, ऐसा ही हुआ है। दरअसल, इरफान पठान ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो अपलोड करते हुए IPL के 18वें सीजन के लिए टॉप-4 टीमों का चुनाव किया। यहां उन्होंने सबसे पहले पांच बार आईपीएल का टाइटल जीतने वाली टीम चेन्नई सुपर किंग्स को जगह दी। वो बोले, 'चेन्नई ने पिछले साल क्वालीफाई नहीं किया, लेकिन वो इस साल जरूर करेंगे। मुझे लगता है वो स्पिन टू विन का मंत्र वापस लेकर आए हैं। उनकी पिच थोड़ा ज्यादा टर्न करेगी और उन्होंने अपनी बैटिंग को भी मजबूत किया है। आप कुल मिलाकर देखोगे तो अश्विन, जडेजा और नूर, CSK को 12 ओवर एक दम पुख्ता मिल रहे हैं। उसके बाद उनके पास चार ओवर पथिराना के हैं। टूर्नामेंट बॉलर ही जिताते हैं, इसलिए मुझे लगता है CSK क्वालीफाई करेगी।'
इसके बाद इरफान पठान ने अपनी दूसरी और तीसरी टीम चुनते हुए मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का नाम लिया। इरफान ने कहा, 'मेरी दूसरी टीम मुंबई इंडियंस है। उनका पिछला सीजन अच्छा नहीं था, लेकिन इस सीजन चीजे बदली है। हार्दिक जिस कॉन्फिडेंस के साथ इंटरनेशनल क्रिकेट खेल रहे हैं, वो यहां पर भी (आईपीएल) लेकर आएंगे। और अगर जसप्रीत बुमराह जल्दी फिट हो जाते हैं तो आपके पास बॉलर्स में ट्रेंट बोल्ट हैं, जसप्रीत बुमराह हैं और दीपक चाहर हैं। आपके पास रोहित का अनुभव है और अगर सूर्या का फॉर्म पूरी तरह वापस आ गया तो ये टीम प्लेइंग इलेवन में एक से बढ़कर एक मैच विनर लेकर आएगी। अल्लाह गज़नफर चोटिल होकर बाहर हो गए हैं, लेकिन इसके बाद भी उनके पास मुजीब और सेंटनर के तौर पर दो अच्छे स्पिनर हैं। उनका आप कभी भी इस्तेमाल कर सकते हो, तो कुल मिलाकर उनका पूरा सेटअप बहुत मजबूत है, इसलिए वो मेरी दूसरी टीम है।'