भारतीय क्रिकेट टीम के महान खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर ने हाल ही में एक सोशल मीडिया पोस्ट किया जिसकी वजह से अंपायर स्टीव बकनर काफी ट्रोल हो रहे हैं। सचिन ने शनिवार, 16 नवंबर को एक पोस्ट शेयर किया जिसकी वजह से मजेदार मीम फेस्ट शुरु हो गया। सचिन ने एक्स पर एक फोटो पोस्ट की जिसमें वो एक बड़े पेड़ के सामने बल्लेबाजी कर रहे थे।
इस पेड़ का आकार क्रिकेट के खेल में इस्तेमाल किए जाने वाले विकेट जैसा था। पूर्व बल्लेबाज ने एक्स पर अपने प्रशंसकों से पूछा कि किस अंपायर ने स्टंप को इतना बड़ा महसूस कराया। इस सवाल पर सोशल मीडिया पर मजेदार रिएक्शन आने शुरू हो गए और कई फैंस ने अंपायर स्टीव बकनर का नाम लिया और पूर्व भारतीय ऑलराउंडर इरफान पठान भी इस रेस में पीछे नहीं रहे और उन्होंने बकनर के मजे ले लिए।
पठान ने सचिन की पोस्ट पर जवाब देते हुए कहा, "वो जो डीआरएस के समय में क्रिकेट के मैदान से मीलों दूर भाग जाता। एसबी।"
The one who would have run miles away from the cricket ground in the times of DRS. SB
— Irfan Pathan (@IrfanPathan) November 16, 2024