ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के विस्फोटक ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) ने आईपीएल 2026 के मिनी ऑक्शन (IPL 2026 Auction) के लिए अपना नाम नहीं भेजा है। ऐसे में अब फैंस के मन में ये सवाल है कि क्या वो आईपीएल से रिटायरमेंट लेने वाले हैं? अगर आपके मन में भी यही सवाल है तो बता दें कि खुद ग्लेन मैक्सवेल ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से एक इमोशनल पोस्ट साझा करके अपने आईपीएल फ्यूचर पर बड़ा हिंट दिया है।
जी हां, ऐसा ही हुआ है। दरअसल, ग्लेन मैक्सवेल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से ये नया पोस्ट साझा किया है जिसमें वो ये स्वीकारते हैं कि उन्होंने आगामी आईपीएल सीजन के लिए होने वाली नीलामी में अपना नाम नहीं भेजा है। खास बात ये है कि यहां वो IPL टूर्नामेंट से अपना रिटायरमेंट लेने के बारे में कोई जिक्र नहीं करते और आखिरी में सभी का शुक्रिया करते हुए लिखते हैं कि "उम्मीद है जल्दी ही मुलाकात होगी।"
ग्लेन मैक्सवेल ने अपनी इंस्टग्राम पोस्ट में लिखा, "आईपीएल में कई अविस्मरणीय सीज़न खेलने के बाद, मैंने इस साल अपना नाम नीलामी में नहीं डालने का फैसला किया है। यह एक बड़ा निर्णय है और मैं इसे उस गहरी कृतज्ञता के साथ ले रहा हूँ जो इस लीग ने मुझे दी है।"