Zimbabwe vs New Zealand T20I: न्यूजीलैंड के स्पिन गेंदबाज ईश सोढ़ी (Ish Sodhi) के पास शुक्रवार (18 जुलाई) को हरारे स्पोर्ट्स क्लब में जिम्बाब्वे के खिलाफ होने वाले टी-20 इंटरनेशनल ट्राई सीरीज के मुकाबले में खास रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा। भारतीय समय के अनुसार यह मुकाबला दोपहर 4.30 बजे से शुरू होगा।
सोढ़ी अगर जिम्बाब्वे के खिलाफ 4 विकेट हासिल कर लेते हैं तो टी-20 इंटरनेशनल में 150 विकेट हासिल करने वाले न्यूजीलैंड के दूसरे और दुनिया के तीसरे गेंदबाज बन जाएंगे। सोढ़ी ने अभी तक इस फॉर्मेट में 125 मैच की 120 पारियों में 146 विकेट लिए हैं।
टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड न्यूजीलैंड के पूर्व गेंदबाज टिम साउदी के नाम है, जिन्होंने 164 विकेट लिए हैं। 161 विकेट के साथ अफगानिस्तान के राशिद खान दूसरे नंबर पर हैं। वहीं तीसरे नंबर पर काबिज हैं बांग्लादेश के शाकिब अल हसन, जिन्होंने 149 विकेट लिए हैं।