टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) अलग ही लेवल के माचोमैन टाइप इंसान हैं। इसी माचोमैनगिरी के चलते एक बार हार्दिक विवाद में भी फंस चुके हैं। हार्दिक पांड्या टीवी के फेमस शो कॉफी विद करण पर गए और वहां भावनाओं में बहकर उन्होंने महिलाओं के बारे में ऐसा कुछ बोल दिया जिसके बाद बखेड़ा खड़ा हो गया था।
हार्दिक पांड्या ने बदतमीजी भरे लहजे में कहा था, 'मुझे लड़कियों को थिरकते, मूव करते देखना और उन्हें ऑब्जर्व करना काफी पसंद है। मैं थोड़ा ब्लैक साइड हूं इसलिए मैं देखता हूं कि लड़कियां कैसे मूव करती हैं।' इसके अलावा भी हार्दिक पांड्या ने कुछ ऐसी बातें बोली थी जिसके बाद उनकी जमकर आलोचना हुई थी।
हार्दिक पांड्या के इस बयान को लेकर बॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस ईशा गुप्ता से भी उस वक्त सवाल किया गया था। ईशा गुप्ता ने उस सवाल के जवाब में जो कुछ कहा वो बात हर किसी इंसान को सुनना चाहिए। ईशा गुप्ता ने कुछ ही शब्दों में बेबाकी से अपनी बात रखी और मेला लूट लिया।