Advertisement

आईपीएल 2018 से पहले ईशान किशन का बेजोड़ धमाका, तूफानी शतक जमाकर मचाया धमाल

26 मार्च, मुंबई (CRICKETNMORE)। 24 मार्च को मुंबई के वानखेडे़ स्टेडियम में खेले गए एक मैच में झारखंड के खिलाफ ईशान किशन ने कमाल की बल्लेबाजी की और केवल 42 गेंद पर शतक जमाकर धमाल मचा दिया है। ईशान किशन

Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat March 26, 2018 • 15:08 PM
 ईशान किशन
ईशान किशन ()
Advertisement

26 मार्च, मुंबई (CRICKETNMORE)। 24 मार्च को मुंबई के वानखेडे़ स्टेडियम में खेले गए एक मैच में झारखंड के खिलाफ ईशान किशन ने कमाल की बल्लेबाजी की और केवल 42 गेंद पर शतक जमाकर धमाल मचा दिया है।

ईशान किशन ने यह कारनामा टाटा हॉर्न ओके प्लीज टी-20 कप के दौरान दिया गया। दरअसल यह टूर्नामेंट ट्रैफिक समस्याओं, सड़क सुरक्षा और ध्वनि प्रदूषण के जागरूकता के लिए एक प्रदर्शनी मैच खेला गया था।  क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS

Trending


इस मैच में सुरेश रैना और युवराज सिंह जैसे दिग्गज भी खेल रहे थे। जहां सुरेश रैना रोड सेफ्टी इलेवन की कप्तानी कर रहे थे तो वहीं नो होंकिंग इलेवन की कप्तानी युवराज सिंह ने किया था। 

ईशान किशन ने नो होंकिंग इलेवन के खिलाफ खेलते हुए यह खास कारनामा किया। अपनी पारी में ईशान किशन ने 49 गेंद पर 124 रनों की धमाकेदार पारी खेली।

अपनी पारी में किशन ने 9 चौके और 12 छक्के जमाने का कमाल किया। ईशान किशन की तूफानी पारी के कारण ही रोड सेफ्टी इलेवन की टीम ने नो होंकिंग इलेवन टीम को 10 विकेट से हरा दिया। ईशान किशन के साथ - साथ धवन ने भी 68 रन की पारी खेली।

आईपीएल 2018 में ईशान किशन मुंबई इंडियंस की टीम के तरफ से खेलेगें। मुंबई इंडियंस की टीम ने ईशान किशन को 6.8 करोड़ रूपये देकर खरीदा है।


Cricket Scorecard

Advertisement