ईशान किशन (Ishan Kishan) बांग्लादेशी गेंदबाजों पर कहर बनकर टूटे। ईशान किशन ने ने 10 छक्के 24 चौके और 160.31 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 210 रन बनाए। इस विस्फोटक पारी के दौरान ईशान किशन ने बांग्लादेश टीम के लगभग सभी गेंदबाजों की धुनाई की। बांग्लादेश की टीम 3 मैचों की वनडे सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त लेकर चट्टोग्राम के जहूर अहमद चौधरी स्टेडियम में टीम इंडिया को 3-0 से क्लीन स्वीप करने के इरादे से उतरी थी।
बांग्लादेश जिस तरह का क्रिकेट खेल रही थी उससे इस बात की उम्मीद की जा रही थी कि अपने घर पर वो टीम इंडिया को आसानी से क्लीन स्वीप कर देगी। दूसरे वनडे मुकाबले में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा भी चोटिल हो गए थे तीसरे वनडे मुकाबले में ईशान किशन को प्लेइंग इलेवन में मौका मिला और मस्ती भरे अंदाज में बैटिंग करते हुए उन्होंने रिकॉर्ड तोड़ पारी खेल दी।
— Bleh (@rishabh2209420) December 10, 2022
85 गेंदों पर शतक जमाने के बाद भी ईशान किशन नहीं रुके पहले 103 गेंदों पर 150 बनाए इसके बाद 126 गेंदों पर 200 रनों का जादुई आंकड़ा भी छू लिया। आपको ये जानकर हैरानी होगी कि 24 साल के ईशान किशन के बल्ले से निकला ये दोहरा शतक वर्ल्ड क्रिकेट में सबसे तेज दोहरा शतक है। इससे पहले ये रिकॉर्ड क्रिस गेल के नाम था जिन्होंने 138 गेंदों पर दोहरा शतक जड़ा था।
Virat kohli's Expression are pure gold....
— Humerous () doctor (@Gaurabeyyyyy) December 10, 2022
Guy literally saw young himself screaming after 100 in Ishan Kishan #BANvIND pic.twitter.com/wgrei0B0C0