Advertisement

VIDEO: बांग्लादेश 3-0 से करना चाहती ग्राइंड, ईशान किशन बैठे मस्ती में

ईशान किशन ने बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे वनडे मुकाबले में 210 रन बनाए। इस विस्फोटक पारी के दौरान 160.31 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए ईशान किशन के बल्ले से 10 छक्के 24 चौके निकले।

Advertisement
Cricket Image for Ishan Kishan 210 Runs Innings Can Break Bangladesh Dream
Cricket Image for Ishan Kishan 210 Runs Innings Can Break Bangladesh Dream (Ishan Kishan)
Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
Dec 10, 2022 • 02:57 PM

ईशान किशन (Ishan Kishan) बांग्लादेशी गेंदबाजों पर कहर बनकर टूटे। ईशान किशन ने ने 10 छक्के 24 चौके और 160.31 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 210 रन बनाए। इस विस्फोटक पारी के दौरान ईशान किशन ने बांग्लादेश टीम के लगभग सभी गेंदबाजों की धुनाई की। बांग्लादेश की टीम 3 मैचों की वनडे सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त लेकर चट्टोग्राम के जहूर अहमद चौधरी स्टेडियम में टीम इंडिया को 3-0 से क्लीन स्वीप करने के इरादे से उतरी थी।

Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
December 10, 2022 • 02:57 PM

बांग्लादेश जिस तरह का क्रिकेट खेल रही थी उससे इस बात की उम्मीद की जा रही थी कि अपने घर पर वो टीम इंडिया को आसानी से क्लीन स्वीप कर देगी।  दूसरे वनडे मुकाबले में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा भी चोटिल हो गए थे तीसरे वनडे मुकाबले में ईशान किशन को प्लेइंग इलेवन में मौका मिला और मस्ती भरे अंदाज में बैटिंग करते हुए उन्होंने रिकॉर्ड तोड़ पारी खेल दी।

Trending

85 गेंदों पर शतक जमाने के बाद भी ईशान किशन नहीं रुके पहले 103 गेंदों पर 150 बनाए इसके बाद 126 गेंदों पर 200 रनों का जादुई आंकड़ा भी छू लिया। आपको ये जानकर हैरानी होगी कि 24 साल के ईशान किशन के बल्ले से निकला ये दोहरा शतक वर्ल्ड क्रिकेट में सबसे तेज दोहरा शतक है। इससे पहले ये रिकॉर्ड क्रिस गेल के नाम था जिन्होंने 138 गेंदों पर दोहरा शतक जड़ा था।

यह भी पढ़ें: 10 छक्के 24 चौके 210 रन: ऐसा कोई गेंदबाज नहीं जिसे ईशान किशन ने धुला नहीं

वहीं अगर मैच की बात करें तो बांग्लादेश की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। 3 रन बनाकर शिखर धवन के आउट हो जाने के बाद ईशान किशन और विराट कोहली ने टीम इंडिया की पारी को संभाला। ईशान किशन के बल्ले से दोहरा शतक निकला वहीं विराट कोहली ने भी 113 रनों की पारी खेली। टीम इंडिया ने खबर लिखे जाने तक 5 विकेट के नुकसान पर 353 रन बना लिए हैं।

Advertisement

Advertisement