IND vs SL 2nd ODI: भारत और श्रीलंका के बीच कोलंबो के प्रेमदासा स्टेडियम में दूसरा वनडे मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच में टीम इंडिया के युवा विकेटकीपर ईशान किशन काफी मुस्तैदी से विकेटकीपिंग करते हुए नजर आए। वहीं विकेटकीपिंग के दौरान ईशान किशन ने कुछ ऐसा किया जिसका वीडियो अब काफी पसंद किया जा रहा है।
श्रीलंका की बल्लेबाजी के 50वें ओवर के दौरान ईशान किशन ने लक्षण संदकन को उनसे बोलकर रनआउट किया कि मैं तुम्हें रनआउट करने वाला हूं। लक्षण संदकन को रनआउट करने के बाद ईशान किशन की आवाज स्ंटप माइक में रिकॉर्ड हो गई जिसमें वह कहते हुए नजर आ रहै हैं, 'पाजी बोलकर मारा है रनआउट इसको।'
ऐसा बोलते वक्त ईशान किशन के चेहरे पर हंसी देखने लायक थी। मालूम हो कि पहले वनडे मैच के दौरान ईशान किशन ने अपने वनडे करियर की पहली ही गेंद पर छक्का लगाया था। ईशान किशन ने बाद में इसका खुलासा करते हुए कहा था कि उन्होंने टीम में सबको पहले ही बता दिया था कि वह पहली ही गेंद पर छक्का लगाएंगे।
— pant shirt fc (@pant_fc) July 20, 2021