Advertisement

VIDEO: 'बोलकर मारा है रनआउट इसको', ईशान किशन ने बोलकर किया श्रीलंकाई बल्लेबाज का शिकार

IND vs SL 2nd ODI: भारत और श्रीलंका के बीच कोलंबो के प्रेमदासा स्टेडियम में दूसरा वनडे मुकाबला खेला जा रहा है। ईशान किशन ने श्रीलंकाई बल्लेबाज को पहले ही बोल दिया कि मैं तुम्हें रनआउट करने वाला हूं।

Advertisement
Cricket Image Ishan Kishan Commentary On Ind Vs Sl 2nd Odi Watch Video
Cricket Image Ishan Kishan Commentary On Ind Vs Sl 2nd Odi Watch Video (Image Source: Twitter)
Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
Jul 20, 2021 • 10:04 PM

IND vs SL 2nd ODI: भारत और श्रीलंका के बीच कोलंबो के प्रेमदासा स्टेडियम में दूसरा वनडे मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच में टीम इंडिया के युवा विकेटकीपर ईशान किशन काफी मुस्तैदी से विकेटकीपिंग करते हुए नजर आए। वहीं विकेटकीपिंग के दौरान ईशान किशन ने कुछ ऐसा किया जिसका वीडियो अब काफी पसंद किया जा रहा है।

Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
July 20, 2021 • 10:04 PM

श्रीलंका की बल्लेबाजी के 50वें ओवर के दौरान ईशान किशन ने लक्षण संदकन को उनसे बोलकर रनआउट किया कि मैं तुम्हें रनआउट करने वाला हूं। लक्षण संदकन को रनआउट करने के बाद ईशान किशन की आवाज स्ंटप माइक में रिकॉर्ड हो गई जिसमें वह कहते हुए नजर आ रहै हैं, 'पाजी बोलकर मारा है रनआउट इसको।' 

Trending

ऐसा बोलते वक्त ईशान किशन के चेहरे पर हंसी देखने लायक थी। मालूम हो कि पहले वनडे मैच के दौरान ईशान किशन ने अपने वनडे करियर की पहली ही गेंद पर छक्का लगाया था। ईशान किशन ने बाद में इसका खुलासा करते हुए कहा था कि उन्होंने टीम में सबको पहले ही बता दिया था कि वह पहली ही गेंद पर छक्का लगाएंगे।

वहीं अगर मैच की बात करें तो श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 9 विकेट पर 275 रन बनाए थे। श्रीलंका के लिए चमिका करुणारत्ने ने 33 गेंदो में नाबाद 44 रनों की विस्फोटक पारी खेली। इसके अलावा अविष्का फर्नांडो ने 50 और चरिथ असालंका ने 65 रन बनाए। भारत के लिए भुवनेश्वर कुमार और युजवेंद्र चहल ने तीन-तीन विकेट लिए।

Advertisement

Advertisement