ईशान किशन ने बीते शनिवार (10 दिसंबर) को बांग्लादेश के खिलाफ दोहरा शतक ठोककर भारतीय टीम में अपनी परमानेंट दावेदारी पेश कर दी है। 24 वर्षीय बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज़ की तूफानी पारी देखकर अब कई लोगों का मानना है कि खराब फॉर्म से जूझ रहे ऋषभ पंत वनडे टीम में वापसी नहीं कर सकेंगे। लेकिन इसी बीच भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर वसीम जाफर ने भी अपना मत रखा है। दरअसल, वसीम ने यह साफ किया है कि ईशान किशन ने तूफानी दोहरा शतक ठोककर अपनी दावेदारी पेश की है, लेकिन ऐसा नहीं है कि उन्होंने ऋषभ पंत के लिए वनडे टीम के दरवाजे बंद कर दिए।
एक जाने माने यूट्यूब चैनल से बातचीत करते हुए वसीम जाफर ने अपना बयान दिया। उनसे सवाल किया गया था कि क्या ईशान किशन ने वनडे में ऋषभ पंत का स्थान छीन लिया है? इसका जवाब देते हुए वसीम जाफर बोले, 'नहीं, मैं यह कहूंगा कि उन्होंने अपनी दावेदारी पेश की है, लेकिन ऋषभ पंत ने खासकर वनडे फॉर्मेट में कई कमाल की इनिंग खेली है। ऐसे में मैं एक भारतीय खिलाड़ी, एक फैन होने के नाते यही कहूंगा कि ऋषभ पंत का फॉर्म वापस होना बहुत जरूरी है।'
बता दें कि जहूर अहमद चौधरी स्टेडियम में ईशान किशन ने 131 गेंदों पर 160.31 की स्ट्राइक रेट से 210 रन बनाए। इस दौरान युवा बल्लेबाज़ ने चौके छक्को की खूब बरसात की। उनके बैट से 24 चौके और 10 बड़े छक्के देखने को मिले। किशन ने अपनी आतिशी पारी के दम पर वनडे फॉर्मेट में क्रिस गेल के सबसे तेज दोहरे शतक का रिकॉर्ड अपने नाम किया। किशन ने अब तक 10 वनडे मुकाबलों में कुल 477 रन बनाए हैं।