ईशान किशन (Ishan Kishan) ने बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे वनडे मुकाबले में 210 रनों की शानदार पारी खेली। इस विस्फोटक पारी के बाद ईशान किशन और सोनी स्पोर्ट्स के पैनलिस्ट के बीच बातचीत हुई। इस बातचीत के दौरान एंकर ने ईशान किशन से रिक्वेस्ट करते हुए कहा, ' एक फैन होने के नाते दोस्त बदलना मत, अप्रोच मत बदलना क्योंकि आज बहुत दिन बाद ODI देखने का मजा आया है।'
एंकर की बात सुनकर ईशान किशन जवाब देते हैं, 'शुक्रिया सर मैं अपनी अप्रोच नहीं बदलूंगा।' इसके अलावा अजय जडेजा के एक सवाल का जवाब देते हुए ईशान किशन ने कहा, 'जब मैं घर से निकल रहा था मैंने अपने डैड को बैग करने के बाद बोला था पता नहीं क्यों मुझे लग रहा है कि अगर मुझे खेलने का मौका मिलता है तो फिर मैं 150 बना दूंगा। मेरे पापा काफी ज्यादा पॉजिटिव थे। मुझे लगता है कि चीजों को मैनिफेस्ट करना काफी जरूरी रहता है।'
सबा करीम के कम मौके मिलने के सवाल पर जवाब देते हुए ईशान किशन ने कहा, 'हम बहुत सी चीजों की शिकायत नहीं कर सकते हैं। क्योंकि हमें पता होता है जब रोहित भाई और शिखर पाजी जैसे ओपनर होते हैं तो मैं मौका टीम में आते के साथ नहीं मांग सकता था। लेकिन जब आपको पता चलता है कि चांस बन रहा है फिर आप अतिरिक्त मेहनत करते हो।