Advertisement
Advertisement
Advertisement

विजय हजारे ट्रॉफी में आया ईशान किशन का तूफान, 94 गेंदों में खेली 173 रनों की आतिशी पारी

झरखंड और मध्य प्रदेश के बीच विजय हजारे ट्रॉफी 2021 के मुकाबले में ईशान किशन ने तूफानी पारी खेलकर एकदम से सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया। बाएं हाथ के इस आतिशी बल्लेबाज ने मध्य प्रदेश के गेंदबाजों की धज्जियां

Shubham Yadav
By Shubham Yadav February 20, 2021 • 11:47 AM
Cricket Image for IPL 2021 : विजय हजारे ट्रॉफी में आया ईशान किशन का तूफान, 94 गेंदों में खेली 173 रन
Cricket Image for IPL 2021 : विजय हजारे ट्रॉफी में आया ईशान किशन का तूफान, 94 गेंदों में खेली 173 रन (Image Credit: Twitter)
Advertisement

झरखंड और मध्य प्रदेश के बीच विजय हजारे ट्रॉफी 2021 के मुकाबले में ईशान किशन ने तूफानी पारी खेलकर एकदम से सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया। बाएं हाथ के इस आतिशी बल्लेबाज ने मध्य प्रदेश के गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाते हुए मात्र 94 गेंदों पर 173 रनों की पारी खेल डाली।

किशन की ये पारी तब आई है जब इंग्लैंड के खिलाफ वनडे और टी-20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान होना है। इस पारी को देखने के बाद लगभग ये तय हो गया है कि किशन को लिमिटेड ओवर्स सीरीज में मौका मिलना तय है।

Trending


किशन की इस पारी की बदौलत झारखंड की टीम ने ताजा समाचार लिखे जाने तक 30 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 248 रन बना लिए हैं। किशन ने अपनी इस पारी में 19 चौके और 11 ताबड़तोड़ छक्के भी लगाए।

मुंबई इंडियंस के इस खिलाड़ी की इस पारी के बाद उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ लिमिटेड ओवर सीरीज़ से बाहर रखना बेहद मुश्किल होगा।


Cricket Scorecard

Advertisement