ईशान किशन साउथ अफ्रीका टेस्ट सीरीज से हुए बाहर, 5 मैच खेलने वाला ये खिलाड़ी टीम इंडिया में शामिल
India vs South Africa Test: भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाली दो टेस्ट मैच की सीरीज से बाहर हो गए हैं। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने रविवार (17...
India vs South Africa Test: भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाली दो टेस्ट मैच की सीरीज से बाहर हो गए हैं। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने रविवार (17 दिसंबर) को इसकी आधिकारिक जानकारी दी।
बीसीसीआई द्वारा प्रैस रिलीज में कहा गया है कि निजी कारणों के चलते किशन ने टेस्ट सीरीज से नाम वापस लेने का अनुरोध दिया था। जिसे बोर्ड द्वारा मंजूर कर लिया गया है।
Trending
किशन की जगह केएस भरत को टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम में शामिल किया गया है। भरत भारत के लिए पांच टेस्ट मैच खेल चुके हैं। भरत के अलावा केएल राहुल विकेटकीपिंग के लिए दूसरे विकल्प रहेंगे।
गौरतलब है कि तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी भी चोट के कारण टेस्ट सीरीज से बाहर हो चुके हैं। बीसीसीआई ने उनके रिप्लेसमेंट के तौर पर किसी खिलाड़ी को टीम में शामिल नहीं किया है।
Ishan Kishan Pulls Out Of Test Series!#SAvIND #SouthAfrica #India #KSBharat #CricketTwitter pic.twitter.com/HFu8kGb5BQ
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) December 17, 2023
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मैच 26 दिसंबर से सेंचुरियन में खेला जाएगा। इसके बाद दूसरा टेस्ट 3 जनवरी से केपटाउन में होगा। सीरीज की शुरूआत से पहले भारतीय टीम प्रैक्टिस के लिए तीन दिवसीय इंट्रा-स्कावड मैच भी खेलेगी।
साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम
Also Read: Live Score
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋतुराज गायकवाड़, केएल राहुल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, जसप्रीत बुमराह (उप-कप्तान), प्रसिद्ध कृष्णा, केएस भरत (विकेटकीपर)।