Ishan Kishan released from India Test squad vs South Africa KS Bharat named as replacement (Image Source: Google)
India vs South Africa Test: भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाली दो टेस्ट मैच की सीरीज से बाहर हो गए हैं। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने रविवार (17 दिसंबर) को इसकी आधिकारिक जानकारी दी।
बीसीसीआई द्वारा प्रैस रिलीज में कहा गया है कि निजी कारणों के चलते किशन ने टेस्ट सीरीज से नाम वापस लेने का अनुरोध दिया था। जिसे बोर्ड द्वारा मंजूर कर लिया गया है।
किशन की जगह केएस भरत को टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम में शामिल किया गया है। भरत भारत के लिए पांच टेस्ट मैच खेल चुके हैं। भरत के अलावा केएल राहुल विकेटकीपिंग के लिए दूसरे विकल्प रहेंगे।