आईपीएल 2025 के दूसरे मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने राजस्थान रॉयल्स को 44 रनों से हरा दिया। ये मुकाबला रविवार, 23 मार्च को हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया। SRH की तरफ से ईशान किशन ने शानदार शतक जड़ा और अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। इस मैच में सनराइजर्स ने इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास में दूसरा सबसे बड़ा स्कोर बनाकर बता दिया कि इस सीजन में भी विपक्षी गेंदबाजों की खैर नहीं है।
पहली बार SRH की जर्सी में खेलने वाले ईशान किशन ने भी धमाकेदार नाबाद शतक लगाकर एक बयान दिया। राजस्थान रॉयल्स पर घरेलू मैदान पर 44 रनों की जीत के बाद, किशन ने खुलासा किया कि अपनी पारी के दौरान उन्हें डगआउट से एक मैसेज मिला कि उन्हें आईपीएल में अपनी टीम के ही सबसे बड़े स्कोर के रिकॉर्ड को तोड़ना है।
मेजबान टीम ने इस मैच में 286/6 का स्कोर बनाया लेकिन वो अपने ही रिकॉर्डतोड़ टोटल से एक रन दूर रह गए। 'प्लेयर ऑफ द मैच' किशन ने बताया कि उनके मन में 300 का जादुई आंकड़ा भी था। लेकिन अंतिम दो ओवरों में हेनरिक क्लासेन, अनिकेत वर्मा और अभिनव मनोहर के आउट होने के कारण वो इस नंबर तक नहीं पहुंच पाए।