आईपीएल 2022 में ईशान किशन लगातार अपने बल्ले से निराश कर रहे हैं और ये सिलसिला फिलहाल रुकने का बिल्कुल भी नाम नहीं ले रहा है। लखनऊ सुपरजाएंट्स के खिलाफ भी ईशान किशन संघर्ष करते दिखे और जब आउट हुए तो अपनी टीम का रनरेट कछुए जैसा करके रख दिया। हालांकि, वो जिस तरह से आउट हुए उसने एक बार फिर से उन्हें सुर्खियों में ला खड़ा किया।
जब रवि बिश्नोई के ओवर में किशन आउट हुए तो वो 20 गेंदें खेलकर सिर्फ 8 रन बना पाए थे और उनका स्ट्राइक रेट टेस्ट मैच जैसा था। ये मुंबई की पारी का 8वां ओवर था और इस ओवर की पहली ही गेंद बिश्नोई ने ऑफ स्टंप के काफी बाहर डाली लेकिन किशन ने इस गेंद पर बल्ला अड़ा दिया और गेंद उनके बल्ले का किनारा लेते हुए विकेटकीपर डी कॉक के जूते पर जा लगा और जूते पर टप्पा खाकर गेंद स्लिप पर खड़े जेसन होल्डर के हाथों में चली गई।
इस बदकिस्मती से आउट होने के बाद किशन को खुद पर यकीन नहीं हुआ जबकि लखनऊ का खेमा खुशी से झूम उठा। अंपायर ने कैच को देखने के लिए थर्ड अंपायर का रुख किया और इसके बाद रिप्ले में भी साफ देखा जा सकता था कि गेंद ज़मीन पर टप्पा ना खाते हुए् डी कॉक के जूते पर टप्पा खाकर होल्डर के हाथों में गई थी।
Unlucky Ishan Kishan pic.twitter.com/QsI9KowDlq
— Big Cric Fan (@cric_big_fan) April 24, 2022