भारतीय क्रिकेट टीम से बाहर चल रहे विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन आज यानि 18 जुलाई (2024) के दिन अपना 26वां जन्मदिन मना रहे हैं। उनके इस खास दिन पर उन्हें कई साथी क्रिकेटर्स और फैंस से भी शुभकामना और बधाई संदेश मिल रहे हैं। इस बीच, वो अपने इस खास दिन पर आशीर्वाद लेने के लिए शिरडी स्थित श्री समाधि मंदिर गए।
किशन ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट से अपनी यात्रा की कुछ तस्वीरें साझा कीं और अपने इन तस्वीरों को पोस्ट करते हुए कैप्शन दिया, “श्रद्धा और सबुरी।”
किशन बेशक इस समय टीम इंडिया से बाहर हैं लेकिन उन्हें श्रीलंका दौरे के लिए टीम में जगह मिलने की उम्मीद है। ये साल उनके करियर के लिहाज से उथल-पुथल भरा रहा है। इस साल की शुरुआत में श्रेयस अय्यर के साथ किशन को भी भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के केंद्रीय अनुबंधों से बाहर कर दिया गया था। किशन ने हाल ही में राष्ट्रीय टीम के लिए नहीं खेलने के बावजूद रणजी ट्रॉफी मैच नहीं खेले। वो पिछले साल साउथ अफ्रीका टेस्ट सीरीज़ के लिए भारतीय टीम का हिस्सा थे, लेकिन ‘व्यक्तिगत कारणों’ से उन्होंने इस सीरीज से भी अपना नाम वापिस ले लिया था।
Ishan Kishan took blessings from Shree Samadhi Mandir on his birthday pic.twitter.com/Wz7CYyohFF
— Johns. (@CricCrazyJohns) July 18, 2024