Happy Birthday Ishan Kishan: टीम इंडिया में वापसी के लिए भगवान की शरण में पहुंचे बर्थडे बॉय ईशान किशन
आज यानि 18 जुलाई, 2024 के दिन ईशान किशन अपना 26वां जन्मदिन मना रहे हैं। ईशान अभी टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं लेकिन श्रीलंका दौरे पर उन्हें मौका मिलने की उम्मीद है।
भारतीय क्रिकेट टीम से बाहर चल रहे विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन आज यानि 18 जुलाई (2024) के दिन अपना 26वां जन्मदिन मना रहे हैं। उनके इस खास दिन पर उन्हें कई साथी क्रिकेटर्स और फैंस से भी शुभकामना और बधाई संदेश मिल रहे हैं। इस बीच, वो अपने इस खास दिन पर आशीर्वाद लेने के लिए शिरडी स्थित श्री समाधि मंदिर गए।
किशन ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट से अपनी यात्रा की कुछ तस्वीरें साझा कीं और अपने इन तस्वीरों को पोस्ट करते हुए कैप्शन दिया, “श्रद्धा और सबुरी।”
Trending
किशन बेशक इस समय टीम इंडिया से बाहर हैं लेकिन उन्हें श्रीलंका दौरे के लिए टीम में जगह मिलने की उम्मीद है। ये साल उनके करियर के लिहाज से उथल-पुथल भरा रहा है। इस साल की शुरुआत में श्रेयस अय्यर के साथ किशन को भी भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के केंद्रीय अनुबंधों से बाहर कर दिया गया था। किशन ने हाल ही में राष्ट्रीय टीम के लिए नहीं खेलने के बावजूद रणजी ट्रॉफी मैच नहीं खेले। वो पिछले साल साउथ अफ्रीका टेस्ट सीरीज़ के लिए भारतीय टीम का हिस्सा थे, लेकिन ‘व्यक्तिगत कारणों’ से उन्होंने इस सीरीज से भी अपना नाम वापिस ले लिया था।
Ishan Kishan took blessings from Shree Samadhi Mandir on his birthday pic.twitter.com/Wz7CYyohFF
— Johns. (@CricCrazyJohns) July 18, 2024
किशन को आखिरी बार भारत के लिए पिछले साल नवंबर में टी-20 मैच खेलते हुए देखा गया था। केंद्रीय अनुबंध सूची से बाहर किए जाने के बाद, किशन ने रूट मोबाइल लिमिटेड के खिलाफ़ 18वें डीवाई पाटिल टी-20 कप 2024 में भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के लिए खेलते हुए प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में वापसी की।उन्होंने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 में पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस के लिए भी खेला लेकिन उनके लिए ये सीज़न कुछ खास नहीं रहा।उन्होंने 14 मैचों में, 22.86 की औसत से सिर्फ 320 रन बनाए।
Also Read: जब वर्ल्ड कप विजेता टीम को वापस लाने के लिए चार्टर फ्लाइट के पायलट ने ऑटोमेटिक लैंडिंग की
भारत के लिए किशन अब तक टी-20 प्रारूप में 32 मैच खेल चुके हैं जिसमें उन्होंने 25.7 की औसत से 796 रन बनाए हैं, जिसमें 124.4 की स्ट्राइक रेट शामिल है। वहीं, वनडे प्रारूप में, उन्होंने 27 मैच खेले हैं और 102.2 की स्ट्राइक रेट से 42.4 की औसत से 933 रन बनाए हैं, जिसमें एक शतक और सात अर्द्धशतक शामिल हैं। भारत के लिए किशन को दो बार टेस्ट भी खेलने का मौका मिला है, जिसमें 85.7 की स्ट्राइक रेट से उन्होंने 78 रन बनाए हैं।